July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी26जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[26/01, 5:59 PM] +91 97921 21202: *गणतंत्र दिवस को लेकर ग्रामीणों में दिखा उत्साह– जयपाल जिद्दी*

*कौशाम्बी* आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बड़े धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया है मंझनपुर तहसील क्षेत्र के भखन्दा कोलुहवा में ग्रामीणों ने गणतंत्र दिवस पर बड़ा उत्साह दिखाया है गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम कोल्हुआ पोस्ट भाखंदा में पूरे गांव के लोगों में बड़ा उत्साह दिखा आम आदमी पार्टी नेता जयपाल जिद्दी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी ग्रामीणों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में भगवानदीन पाल आनंद मोहन पाल अजय पाल संतोष पाल राम करन पाल डा.छोटे लाल बिस्वकर्मा शिवकुमार कचेर अंकुश पाल शिवकुमार पाल आदि लोग मौजूद रहे

*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र नारा जनपद कौशांबी 96487097 15*
[26/01, 6:11 PM] +91 99191 96696: *जो सवर्ण हित की बात करेगा वह प्रदेश में राज करेगा*

*सवर्ण आयोग गठन किए जाने की मांग*

*विजिया चौराहा कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कौशाम्बी ब्लाक के विजिया चौराहा में अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के बैनर तले गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैठक आहूत की गई जिसमें सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया एवम गरीब ब्राम्हणो को कम्बल व मास्क वितरण किया गया ब्राह्मण समाज के बहुत सारे मजबूत लोग मौजूद रहे सभी ने संगठित होने के लिए अपनी अपनी बाते रक्खी इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सवर्ण समाज की उपेक्षा कर सत्ता हथियाने वाले नेताओं के अब दिन लद गए है सवर्ण समाज उनके झांसे में आने वाला नहीं है वक्ताओं ने कहा कि जो सवर्ण समाज के हित की बात करेगा वही उत्तर प्रदेश पर राज करेगा इस कार्यक्रम का आयोजन सौरभ त्रिपाठी ने किया सभी लोगो की एक ही आवाज जो ब्राम्हण की बात करेगा वह उत्तर प्रदेश में राज करेगा इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सवर्णों के हित को लेकर के सवर्ण आयोग का गठन किया जाना आवश्यक है और जो राजनीतिक दल सवर्ण आयोग गठन करने की बात विधानसभा और लोकसभा में उठाएगा उसी राजनीतिक दल के नेता को सवर्ण समाज एकजुट होकर समर्थन करेंगे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दीप नारायण त्रिपाठी (जिला अध्य्क्ष प्रधान संघ) अजय मिश्रा अशोक मिश्रा अंकित त्रिपाठी श्रवण मिश्रा शशी कांत त्रिपाठीनभोला प्रधान जय प्रकाश त्रिपाठी अरविंद मिश्रा सोनू प्रधान सौरभ त्रिपाठी आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे

*अमित कुमार त्रिपाठी उर्फ सोनू प्रधान पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र विजिया चौराहा जनपद कौशांबी*
[26/01, 6:11 PM] +91 99191 96696: *धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस*

*विजिया चौराहा कौशांबी* गणतंत्र दिवस के अवसर पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय कौशांबी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारा कौशांबी सहित इलाके के सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों कार्यालयों में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालयों शिक्षण संस्थानों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ध्वजारोहण कर देश के शहीदों को नमन किया गया है और उनकी वीरता पर चर्चा की गई है

*अमित कुमार त्रिपाठी उर्फ सोनू प्रधान पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र विजया चौराहा जनपद कौशांबी*
[26/01, 6:37 PM] +91 6306 312 083: *सिराथू में ब्राह्मण समाज हो रहे लामबंद बिगड़ सकती है दिग्गजो की चुनावी राजनीति*

*जनपद कौशाम्बी के मंझनपुर के बाद आज सिराथू में भी जो ब्राह्मणों की बात करेगा वो अब कौशाम्बी में राज करेगा ब्राम्हण समाज जागो अभियान की एक बैठक आज ककोड़ा गांव में हुई जिसमें सैकड़ो ब्राम्हण समाज के लोग एकत्रित हुए*
*ब्राम्हण समाज मे एक नया जोश देखने को मिला जिसमे कौशाम्बी ब्लाक से आये दर्जनों ब्राम्हण साथियों ने ब्राम्हणो में नया जोश जागृत कर दिया वहाँ पर आए सिराथू तहसील के कोने कोने से ब्राम्हणो ने कहा सिराथू में 50 हजार ब्राम्हण मतदाता है इस बार हम सभी लोग जहाँ भी मतदान करेंगे एक जुट होकर करेंगे और इतिहास रचने का कार्य करेंगे हम सभी लोग अपने ब्राम्हण समाज मे लोगो को जगाने का कार्य करेंगे ब्राम्हण समाज एक बहुत बड़ी प्रचारक जाती है अब से हैम सभी लोग अपने समाज की बात करेंगे ब्राम्हणो के वोट लेने के बाद उनकी कोई नही सुनता है इसलिए अब एकजुट होने की बारी आ गयी है कौशाम्बी जिले में तीनों विधानसभा सीटो में ब्राम्हण बड़े पैमाने पर है मंझनपुर में 63 हजार लगभग सिराथू में 50 हजार व चायल में करीब 45 हजार के आस पास है यह जिसके साथ जुड़ेगा उसकी और जिसके विरोध में होगा उसकी क्या दशा होगी इसको आप सभी लोग भली भांति जान सकते है पूरे जिले में इससे पहले इस तरह कभी ब्राम्हण एक नही हुए थे इसबार ब्राम्हण जाग रहा है और आने वाले समय मे इतिहास रचेगा कितनो की गडित बिगड़ सकती है ब्राम्हण समाज के लोग एकजुट होने के लिए आतुर है नौजवान से लेकर व्रद्ध तक सबमे यह जोश दिखाई दे रहा है कार्यक्रम में अजय मिश्रा, अंकित त्रिपाठी, मनदीप अवस्थी, सौरभ त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, आनंद त्रिपाठी सत्यदेव त्रिपाठी , योगेंद्र त्रिपाठी, रोहित मिश्र, संजय शुक्ला, रोहित शिवम शुभम आदि सैकड़ो की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे ।*
[26/01, 6:37 PM] +91 6306 312 083: *जो सवर्ण हित की बात करेगा वह प्रदेश में राज करेगा*

*विजिया चौराहा कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कौशाम्बी ब्लाक के विजिया चौराहा में अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के बैनर तले गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैठक आहूत की गई जिसमें सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया एवम गरीब ब्राम्हणो को कम्बल व मास्क वितरण किया गया ब्राह्मण समाज के बहुत सारे मजबूत लोग मौजूद रहे सभी ने संगठित होने के लिए अपनी अपनी बाते रक्खी इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सवर्ण समाज की उपेक्षा कर सत्ता हथियाने वाले नेताओं के अब दिन लद गए है सवर्ण समाज उनके झांसे में आने वाला नहीं है वक्ताओं ने कहा कि जो सवर्ण समाज के हित की बात करेगा वही उत्तर प्रदेश पर राज करेगा इस कार्यक्रम का आयोजन सौरभ त्रिपाठी ने किया सभी लोगो की एक ही आवाज जो ब्राम्हण की बात करेगा वह उत्तर प्रदेश में राज करेगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दीप नारायण त्रिपाठी (जिला अध्य्क्ष प्रधान संघ) अजय मिश्रा अशोक मिश्रा अंकित त्रिपाठी श्रवण मिश्रा शशी कांत त्रिपाठीनभोला प्रधान जय प्रकाश त्रिपाठी अरविंद मिश्रा सोनू प्रधान सौरभ त्रिपाठी आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे

*अमित कुमार त्रिपाठी उर्फ सोनू प्रधान पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र विजिया चौराहा जनपद कौशांबी*
[26/01, 7:23 PM] +91 99191 96696: *न्याय तंत्र के बजाय सराय अकिल थाना बना धन तंत्र*

*दबंगों से मिलकर थानाध्यक्ष अवैध कब्जा कराने का लेते हैं ठेका*

*कौशाम्बी।**सराय अकिल थाना में इन दिनों न्याय तंत्र को छोड़कर धन तंत्र को ज्यादा महत्व दिया जाता है जिससे सराय अकिल थाना में धन तंत्र हावी हो चुका है। धनतंत्र और फर्जी दस्तावेज के सहारे इस क्षेत्र में दबंग किस्म के लोग गरीब, मजलूम की बेशकीमती जमीन पर खुलेआम अवैध कब्जा करने पर उतारू हो गए हैं और कानून के रखवाले बड़ी शिद्दत के साथ अवैध कब्जा धारकों का साथ देते हैं जिससे अवैध कब्जा धारकों का मनोबल सातवे आसमान पर पहुंच गया है। सराय अकिल थाना क्षेत्र की जनता अवैध कब्जा धारकों से पीड़ित होकर न्याय की आश लगाए जब शिकायत लेकर थाने जाते हैं तो पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाय उनके साथ इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा अवैध कब्जा धारकों की भाषा बोलते हुए पीड़ित फरियादियों के साथ गाली – गलौज कर झूठे मुकदमें में फसा कर जेल भेजने की धमकी देकर भगा देते हैं जिससे यह साबित हो रहा है कि इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा के ऊपर धनतन्त्र का बुखार चढ़ा हुआ है और वह अवैध कब्जा धारकों के हांथ बिके हुए हैं। इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा के कार्यकाल में क्षेत्र की जनता त्राहि – त्राहि कर रही है। न्याय पाने के लिए दर – दर की ठोकरे खाने को जनता मजबूर हैं। इलाके में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है। सराय अकिल थाना क्षेत्र में बंद हो चुके संगठित अपराध ठेकेदार के संरक्षण में जुआ की फड़, अवैध शराब बिक्री, गांजा, सट्टा, लकड़ी के अवैध कटान, शराब भट्ठी संचालन, डग्गामार वाहनों से अवैध वसूली बेखौफ तरीके से हो रही है। आम जनता को सुरक्षा देने के बजाय अवैध वसूली के लिए सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाती है। एक माननीय के खासम खास होने के नाते इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा इसका नाजायज फायदा उठाने में लगे हैं और इनके ऊपर आलाधिकारी विभागीय कार्यवाही करने से भी भय खाते हैं।

गौर तलब है कि बसंतलाल वैश्य पुत्र स्व शिवधारी लाल वैश्य निवासी बसुहार मजरा खरसेन का पुरा परगना व तहसील चायल। बसंत लाल के पिता शिवधारी लाल पुत्र स्व रामदुलारे वैश्य ने उपरोक्त पता में स्थित आराजी संख्या 1007 रकबा 0.194 हे भूमिधरी में 0.080 हे भूमि का बैनामा दिनांक 23/7/2010 को विक्रेता अर्जुन आदि से क्रय किया था और क्रय के दिनांक से प्रार्थी व उसके पिता संक्रमणीय भूमिधर मालिक काबिज दाखिल हुए और प्रार्थी के पिता ने खरीदी हुई उक्त जमीन पर मकान बना लिया था जिसमे पूरी जमीन पर बेस मेंट बना हुआ है और कुछ जगह पर तीन तल्ला मकान बना हुआ है जिसमें शिकायत कर्ता शुरू से लेकर आज तक रह रहा है और बेसमेंट में लोहा और वेल्डिंग की दुकान खोल रखा है कि अचानक उक्त मकान में कुछ दबंग किस्म के लोग इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा की मिलीभगत से ताला तोड़कर चार कुर्सी और तख्त रखकर कब्जा कर लिए हैं। शिकायत लेकर थाना पहुंचे पीड़ित से थानाध्यक्ष का कहना है कि जमीन तुम्हारी नहीं है बल्कि तुम्हारे पिता के नाम है जो स्वर्गवासी हो गए हैं और उक्त जमीन पर तुम्हारा कोई हक नही है और जो जहां काबिज है वो वहीं रहे अन्यथा चोरी का मुकदमा लिखकर जेल भेज दूंगा।

*राजकुमार पत्रकार पूरामुफ्ती 9621639625*
[26/01, 8:12 PM] +91 6386 422 033: बसपा कार्यालय में बूथ कार्यकर्ताओ की बैठक

आजाद एक्सप्रेस जिला क्राइम बंशीलाल की खास रिपोर्ट

कौशांबी। 251 विधानसभा सिराथू क्षेत्र के नेशनल मार्ग केसरिया के पास बसपा कार्यालय में बूथ अध्यक्षों की मेटिंग लेकर गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यकर्ताओ को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण के संबंध में मुख्य अतिथि राजू गौतम सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मंडल ने बैठक में जानकारी प्राप्त किया। इस मौके पर प्रत्याशी संतोष त्रिपाठी, महेंद्र कुमार गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी, संतोष गौतम जिला अध्यक्ष, रामनरेश पासी, केएल गौतम विधान सभा अध्यक्ष, नन्हे पासी जिला सचिव, मलखान पटेल, घनश्याम गौतम, नियाज प्रधान, रामचंद पासी, कन्हाई लाल गौतम, गुलाब गौतम, महेश चौधरी, रामचंद्र पासी विधानसभा महासचिव राकेश कुमार सचिव बासुदेव गौतम सचिव, वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आदि लोग उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.