कौशाम्बी26जनवरी*डीएम ने 74वें गणतन्त्र दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में किया झण्डारोहण*
*डीएम ने स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया सम्मानित तथा पीएम स्वनिधि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र किया वितरित*
*कौशाम्बी।* 74वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद के सभी सरकारी भवनों पर झण्डारोहण किया गया तथा जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में भी झण्डारोहरण के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में झण्डारोहण कर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान प्रस्तावना संकल्प की शपथ दिलाई
जिलाधिकारी ने गणतन्त्र दिवस पर उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों सगीर अहमद मो0 जावेद मो0 इमरान एवं रमेश चन्द्र सहित अन्य लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों श्रीमती पूजा देवी, श्रीमती उजरा खातून रामशरण एवं भोला को प्रमाण-पत्र वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर व डेंगूॅ कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में उत्कृष्ठ कार्य कार्य करने वाले चिकित्साधिकारी डॉ0 पुष्पेन्द्र वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान में अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि संविधान की मूल भावना को समझते हुए अपने दायित्वों/जिम्मेदारियों का निर्वहन करें तथा देश, प्रदेश व जनपद को प्रगति के पथ पर लें जायें। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में संशोधन के भी प्राविधान किये गये हैं, जिसके तहत समय-समय पर परिस्थितियां के अनुकूल कुछ अनुच्छेदों में परिवर्तन भी किया गया है
राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, टेंवा की छात्रा कुमकुम ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर शहीदों को नमन किया अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ0 विश्राम उप जिलाधिकारी गण विनय गुप्ता एवं मनीष यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण उपस्थित रहें।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*