कौशाम्बी26अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[26/04, 7:29 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सकिपा उतारेगी लोकसभा प्रत्याशी*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी कौशांबी लोकसभा सीट से जल्द ही अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगी, ऐसी जानकारी पार्टी नेता अजय सोनी ने दी है। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अजय सोनी ने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी कौशांबी सीट से मजबूत उम्मीदवार उतारेगी और जीत हासिल करेगी। अजय सोनी ने समूचे लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि जनहित और किसानहित में आवाज बुलंद करने के लिए समर्थ किसान पार्टी के उम्मीदवार को चुनें ताकि कौशांबी लोकसभा क्षेत्र का समुचित विकास हो सके और लोगों की समस्यायों का समाधान हो। अजय सोनी ने कौशांबी लोकसभा क्षेत्र की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि कि यहां के मतदाता जागरूक है और बदलाव लाना चाहते हैं। आगे कहा कि मुझे आशा है कि समर्थ किसान पार्टी के पक्ष में मतदान कर यहां के पूज्य मतदाता परिवर्तन लायेंगे।
[26/04, 7:35 pm] +91 99191 96696: *शनिवार एवं रविवार को नहीं होगा दाखिल नामांकन-पत्र*
*कौशाम्बी।* जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत 50-कौशाम्बी, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले राजनैतिक दलों/उम्मीदवारों को सूचित किया है कि दिनांक 27 अप्रैल 2024 को चतुर्थ शनिवार एवं दिनांक 28 अप्रैल 2024 को दिन रविवार होने के कारण नामांकन-पत्र दाखिल नहीं होंगा।
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
[26/04, 7:35 pm] +91 99191 96696: *लोगों के बीच रुपया बांट करके बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां*
*कौशांबी।* लोकसभा प्रत्याशियों के द्वारा जिले में अचार साहित की धज्जियां उड़ाई जा रही है संदीपन घाट थाना के चंदवारी मूरतगंज में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया था जनसभा में पहुंचे भीड़ के बीच बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष के द्वारा खुलेआम लोगों के बीच रुपया बाँटा गया है कार्यक्रम स्थल के पास लग्जरी वाहन खड़ा कर लोगों को रुपया बताते हुए सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रुपया लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी है लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित की गई रैली में चारो तरफ पैसा ही पैसा वितरण किया गया है।
[26/04, 7:36 pm] +91 99191 96696: *लोकसभा चुनाव में 14 प्रत्याशियों में खरीदा नामांकन पत्र*
*कौशांबी।* लोकसभा चुनाव में कौशांबी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा शुक्रवार को नामांकन पत्र खरीदा गया है निर्वाचन कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी से विनोद सोनकर समाजवादी पार्टी से पुष्पेंद्र सरोज शैलेंद्र कुमार बांकेलाल मुन्नालाल राम आसरे आदिल कुमार रामेश्वर प्रसाद पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज प्रमोद कुमार श्याम जी राधेश्याम मितेश चंद्र सोनकर पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुमार सहित 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र पहले दिन खरीदा है खरीदे गए नामांकन पत्र के मुताबिक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज के विरोध में उनके पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज चुनाव लड़ेंगे विभिन्न राजनीतिक दल के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
[26/04, 8:06 pm] +91 98391 01290: *व्यय प्रेक्षक बने विनय कुमार थामी*
*कौशाम्बी* लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 लोकसभा क्षेत्र-50 कौशाम्बी (सुरक्षित) में व्यय अनुवीक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक विनय कुमार थामी IRS (C&CE) का जनपद में आगमन दिनांक: 26.04.2024 को हो गया है, अवस्थान स्थल काशीराम गेस्ट हाउस के कक्ष संख्या-02 (यमुना) ओसा मंझनपुर कौशाम्बी में है व्यय प्रेक्षक का सम्पर्क दूरभाष न0-8931079415 एवं Email Id- kos50expobsver@gmail.com है
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,