January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26अप्रैल*मुंगौरा के नाम पर छल करते है बेनीराम कटरा के दुकानदार।*

कौशाम्बी26अप्रैल*मुंगौरा के नाम पर छल करते है बेनीराम कटरा के दुकानदार।*

कौशाम्बी26अप्रैल*मुंगौरा के नाम पर छल करते है बेनीराम कटरा के दुकानदार।*
सराय अकिल थाना अंतर्गत बेनीराम कटरा तिराहा मुंगौरा के लिए जाना जाता था।लोग यहाँ दूर दूर से मुंगौरा खाने के लिये आते थे।और अपने परिवार के लिये पैकिंग कराकर लेजाते थे।चाहे कोई अधिकारी हो या फिर नेता अगर बेनीराम कटरा से गुजरता था तो वह मुंगौरा जरूर खाता था।उस समय केवल मूंग की दाल की मुंगौरा बनता था।लेकिन आज मुंगौरा के शौकीनों के साथ वहाँ के दुकानदार छल कर रहे है और ग्राहक के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
जानकारी के अनुसार इस वक्त जो मुंगौरा बन रहा है वह मटर की दाल है और वहाँ के दुकानदार मुंगौरा के नाम पर मटर की दाल का पकौड़ी खिलाते है।लगभग 99 प्रतिशत दुकानदार मटर का इस्तेमाल कर ग्राहक को बेवकूफ बना रहे है।