कौशाम्बी26अगस्त25*विवेक स्वरूप को दूरसंचार मंत्रालय ने सदस्य दूरसंचार सलाहकार समिति के रूप में किया मनोनीत*
*भरवारी कौशांबी* भरवारी नगर पालिका के अन्तर्गत डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर जो कि पूर्व मे ग्राम असवा के निवासी विवेक स्वरूप कई समाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं वर्तमान में एशिया की सबसे बड़ी ट्रस्ट केपी ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्य, सहकार भारती के सदस्य, सभापति सहकारी समिति मालवीय नगर बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड प्रयागराज हिंदू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन सदस्य एवं संत-महंत संपर्क प्रमुख प्रयागराज के पद पर तैनात विवेक स्वरूप को दूरसंचार मंत्रालय ने सदस्य दूरसंचार सलाहकार समिति के रूप में मनोनीत किया है पूर्व प्राचार्य नेशनल इण्टर कालेज भरवारी कृष्ण स्वरूप वर्मा एवम अवकाश प्राप्त श्री मती किरन श्रीवास्तव कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज के सुपुत्र विवेक स्वरूप वर्मा को दूर संचार मंत्रालय प्रयागराज में बतौर सदस्य सलाहकार समिति के रूप में मनोनीत किया गया जिससे उनके समर्थकों मे अपार खुशी की लहर है

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।