कौशाम्बी26अगस्त25*बूथ निर्माण से होगा संगठन का विस्तार – विजय प्रकाश*
*कौशांबी।* कांग्रेस के संगठन सृजन को लेकर नेवादा ब्लॉक में न्याय पंचायत रसूलपुर टप्पा गांव में अनवारूल हक सिद्दीकी बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को बैठक किया गया !बैठक का नेतृत्व जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने किया एवं कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुर्शीद अनवर ने किया !!इस मौके पर चायल विधानसभा के पूर्व विधायक प्रयागराज जोन के कोऑर्डिनेटर विजय प्रकाश ने कहा की बूथ से ही संगठन मजबूत होता है बूथ का निर्माण कांग्रेस पार्टी की प्रमुख जिम्मेदारी है कांग्रेस पार्टी के विचारधारा को एवं शहीदों की विरासत को कायम रखना एवं सत्ता में बैठी अहंकारी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का एक ही लक्ष्य है वह है बूथ पर संगठन का निर्माण होना चाहिए !
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने ब्लॉक कमेटी न्याय पंचायत का निर्माण एवं बूथ पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी दिया तो हम पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का अनुरोध किया वोट अधिकार यात्रा जो की जननायक श्री राहुल गांधी कर रहे हैं वोट चोरी के खिलाफ जल्द ही कौशांबी जिले में एक विशाल यात्रा का आयोजन किया जाएगा इसके बारे में भी ब्लॉक में बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया।
कौशाम्बी के कोऑर्डिनेटर प्रभारी राजेश साहनी ने संगठन निर्माण को लेकर ब्लॉक स्तरीय बैठक पर कुछ अहम फैसले लिए और कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने के लिए प्रेरित किया !कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुर्शीद अनवर ने अपने ब्लॉक के सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया एवं कांग्रेस पार्टी के विचारधारा राहुल गांधी के विचारधारा को व बिहार में चल रही वोट अधिकार यात्रा के समर्थन में नेवादा ब्लॉक के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया राहुल गांधी के साथ चलें और देश को बचाए।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष एवं नेवादा ब्लॉक के प्रभारी अकरम जका ने सभा को संबोधित करते हुए बूथ निर्माण को लेकर गांव-गांव तक जाने के लिए एवं कांग्रेस के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही!इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्याम मूर्ति त्रिपाठी,रामसूरत रैदास, राज नारायण पासी, मनोज पटेल, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी “आजाद”ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, पंकज त्रिपाठी, प्रदीप पटेल ,नगर उपाध्यक्ष जमशेद, शेखू अहमद भट्टा वाले नगर अध्यक्ष सराय अकिल तौहीद,नगर अध्यक्ष चरवा निक्की पाण्डेय,कैलाश केसवानी व्यापार अध्यक्ष, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सचिन पाण्डेय, हेमंत रावत, सिया राम, बलाई प्रधान,अफकर अहमद, पंचम पासी, अफसार,तुफैल, राम लाल, सद्दाम, जिशान,जावेद अनवर,सऊद अहमद अशोक,जैन साहब, पाल राजेंद्र मौर्या,आशीष त्रिपाठी, दीपक शर्मा सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।