कौशाम्बी26अगस्त24*तालाब में उतराता हुआ मिला 26 वर्षीय युवक का शव*
*मृतक युवक के हाथ में राखी बंधी हुई थी मेहरून कलर का वह पहने हुए है शर्ट*
*चायल कौशांबी।* पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बा में बाजार के पीछे रैन बसेरा तालाब में उतराता हुआ लगभग 26 वर्षीय युवक का शव मिला है मृतक युवक के हाथ में राखी बंधी हुई थी और वह मेहरून कलर का वह शर्ट पहने हुए है जिसमें काली व सफेद रंग की पट्टी बनी हुई थी शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई है।
चायल के अजमत गंज वार्ड नंबर 10 में 5 दिन पहले कजली मेला था स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं कि शायद वह मेला देखने आया था कजरी मेला में छेड़खानी को लेकर दो वर्ग के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा हुआ था छेड़खानी की शिकार बालिका के परिजनों को पुलिस ने भी पीटा था आशंका जताई जा रही है कि रात को विवाद के दौरान तभी किसी ने युवक को मारकर तालाब में फेंक दिया होगा हाथ मे राखी बांधी होने से आशंका जताई जा रही हैं कि रक्षाबंधन के आसपास घटना को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन के पर्व पर चायल कस्बे में कजली मेला 2 दिन चलता है उसी में नाच गाना का प्रोग्राम भी होता है मेले में विवाद भी हुआ था मृतक के हाथ पैर चेहरे पर चोट के निशान भी दिखाई पड़ रहे है जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पिपरी कोतवाल बलराम सिंह व चौकी इंचार्ज रामप्रवेश यादव ने मृतक के शव को तालाब से बाहर निकलवा कर स्थानीय लोगों से पहचान करवाने की कोशिश की लेकिन काफी प्रयास के बाद भी मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*