कौशाम्बी26अगस्त24*तालाब में उतराता हुआ मिला 26 वर्षीय युवक का शव*
*मृतक युवक के हाथ में राखी बंधी हुई थी मेहरून कलर का वह पहने हुए है शर्ट*
*चायल कौशांबी।* पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बा में बाजार के पीछे रैन बसेरा तालाब में उतराता हुआ लगभग 26 वर्षीय युवक का शव मिला है मृतक युवक के हाथ में राखी बंधी हुई थी और वह मेहरून कलर का वह शर्ट पहने हुए है जिसमें काली व सफेद रंग की पट्टी बनी हुई थी शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई है।
चायल के अजमत गंज वार्ड नंबर 10 में 5 दिन पहले कजली मेला था स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं कि शायद वह मेला देखने आया था कजरी मेला में छेड़खानी को लेकर दो वर्ग के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा हुआ था छेड़खानी की शिकार बालिका के परिजनों को पुलिस ने भी पीटा था आशंका जताई जा रही है कि रात को विवाद के दौरान तभी किसी ने युवक को मारकर तालाब में फेंक दिया होगा हाथ मे राखी बांधी होने से आशंका जताई जा रही हैं कि रक्षाबंधन के आसपास घटना को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन के पर्व पर चायल कस्बे में कजली मेला 2 दिन चलता है उसी में नाच गाना का प्रोग्राम भी होता है मेले में विवाद भी हुआ था मृतक के हाथ पैर चेहरे पर चोट के निशान भी दिखाई पड़ रहे है जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पिपरी कोतवाल बलराम सिंह व चौकी इंचार्ज रामप्रवेश यादव ने मृतक के शव को तालाब से बाहर निकलवा कर स्थानीय लोगों से पहचान करवाने की कोशिश की लेकिन काफी प्रयास के बाद भी मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
More Stories
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा14.10.2025* थाना मांट द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार