कौशाम्बी26अगस्त24*गौवंशों को गुड़ चना,फूल माला पहनाकर चेयर मैन ने मनाया कृष्ण जन्माष्टमी*
*अझुवा कौशांबी* क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम ,पारंपरिक रूप से मनाया जा रहा है। किन्ही किन्ही स्थानों पर 27 अगस्त को भी जन्माष्टमी का पर्व मनाया जायेगा।उसी कड़ी में आदर्श नगर पंचायत अझुवा स्थाई कान्हा गौशाला में चेयर मैन शांती देवी कुशवाहा ने गौवन्शों को गुड़, चना खिलाकर फूल माला पहनाकर जन्माष्टमी का पर्व मनाया है चेयरमैन प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि कान्हा गौशाला में जन्माष्टमी का पर्व पारंपरिक रूप से मनाया गया है उन्होंने कहा जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्री कृष्ण से जुड़े होने के कारण गौमाता की भी विशेष पूजा अर्चना किए जाने की परंपरा है ।जिसका पौराणिक महत्व भी है।इस अवसर पर नगर पंचायत के सभासद सुरेश मौर्य, नगर पंचायत कार्यालय वरिष्ठ लेखा लिपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव,मनोज कुमार सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे हैं।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*