December 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी26अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[26/10, 4:11 PM] +91 99560 64409: *साइकिल चोरी कर भाग रहे व्यक्ति को चौराहे वालों ने पकड़ा*

*सैनी कौशांबी* आज सुबह लगभग ग्यारह बजे के आस पास दारानगर के टेडीमोड़ चौराहे पर एक व्यक्ति साइकिल चोरी कर के भाग रहा था तभी चौराहे पर लोगो ने उसे पकड़ लिया और पकड़ने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंची और चौराहे वालो ने साइकिल को साइकिल मालिक बाके मौर्या को दे दीया और साइकिल चोर को सैनी पुलिस के हवाले कर दिया गया!

*रिपोर्टर*…
*संजय कुमार पटेल प्रथा इंडिया न्यूज़ सैनी जनपद कौशांबी 9956064409*
[26/10, 5:21 PM] +91 99560 64409: *वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक जमालुद्दीन खान मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 419/15 वाद सं0 121/16 धारा 354क/325/504/506 भा0द0वि0 में वारण्टी अभियुक्त मुन्ना पुत्र सैकू लाल निवासी रसूलपुर उखइया थाना करारी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा गया ।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[26/10, 5:21 PM] +91 99560 64409: *जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*

*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 91 वाहनों का eचालान किया गया व 01 वाहनों से 500 रू0- सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 13 व्यक्तियों से 1450 रुपये जुर्माना वसूला गया ।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[26/10, 5:21 PM] +91 99560 64409: *02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक अरूण कुमार मौर्य मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 296/21 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व ¾ डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त लवलेश कुमार पुत्र चन्द्र कुवर निवासी देरहरा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा गया ।
*कौशांबी।* थाना सराय अकिल पुलिस उप निरीक्षक नन्दू यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 392/21 धारा 326/504 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त राज कुमार उर्फ बड़का पुत्र शिवलाल निवासी चित्तापुर थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा गया ।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[26/10, 7:01 PM] +91 99191 96696: *दिग्गजों का चुनावी समीकरण बिगाड सकती हैं नीतू कनौजिया*

*मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए बसपाई बेचैन*

*कौशाम्बी*। बहुजन समाज पार्टी ने मंझनपुर विधान सभा से डॉ. नीतू कनौजिया को चुनावी समर में उतारा है। नीतू कनौजिया पहले से भी सामाजिक सेवा में अपना योगदान दे रहीं थी। वहीं दलित वोटों में पार्टी के अलावा उनकी भी अपनी एक पैठ है। ऐसे में यदि अपने धुरी मतदाताओं को रिझाने में बसपा नेत्री सफल हुईं तो दिग्गजों का चुनावी समीकरण फेल हो सकता है मंगलवार को मंझनपुर विधान सभा के मढी गांव में चौपाल को सम्बोधित करते हुए बसपा नेता व विधान सभा अध्यक्ष बंशीलाल चौधरी ने लोगों से कहा कि इस बार मायावती ने मंझनपुर विधान सभा से एक जुझारू प्रत्याशी मैदान में उतारा है। जो आपके सुख दुख की साथी होंगी डॉ. नीतू कनौजिया के चुनावी मैदान में उतरने से गैर बसपा दलों का समीकरण फेल होता नजर आ रहा है

इस दौरान जनता से बसपा नेत्री ने अपील करते हुए कहा कि आप लोगों का जो आपार जन समर्थन मुझ महिला को मिल रहा है उससे साफ है कि इस बार बसपा का परचम लहराएगा और उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रिमो मायावती पुनः पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगी और उत्तर प्रदेश में जंगल राज हटाकर प्रदेश को एक नया आयाम देंगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में माफियाओं का बोल बाला है, गरीब न्याय को भटक रहा है, इनकी जगह इनके आलीशान बंगले नहीं बल्कि जेल की सलाखें होंगी। चौपाल में गुड्डू, छोटेलाल मौर्य, अशेक कुमार मौर्य, अमृतलाल साहू, उमाशंकर यादव, रामकरन क्षेत्र पंचायत सदस्य, रामदास पाल, श्री निवास, सुधा देवी सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश चरवा जनपद कौशांबी 7651992381*
[26/10, 7:01 PM] +91 99191 96696: *विछिप्त महिला कुआ में गिरी*

*कौशाम्बी* सरायअकिल के फाकिराबाद निवासी मैकूलाल दिवाकर की पत्नी मैकी उम्र लगभग 55 वर्ष एक माह से बीमार चल रही है जिसके कारण वह दिमागी संतुलन खो बैठी है।मैकूलाल दिवाकर ने बताया कि मैकी ग्राम के उत्तर दिशा में शौच के लिये गई थी।वही पर एक पुराना कुआ में गिर गई मैकी समय से घर नही पहुँची तो घर वाले ढूंढने के लिये निकले कुआ के अन्दर झांकने और आवाज देने पर कराहने की आवाज आई ग्रामीणों की मदद से मैकी को बाहर निकाला गया।और इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश चरवा जनपद कौशांबी 7651992381*
[26/10, 7:01 PM] +91 99191 96696: *किसान नौजवान मजदूर के लिए सरकार ने किया काम -विधायक संजय*

*कौशाम्बी* विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने विधानसभा चायल के पनारा गोपालपुर व मोहम्दाबाद में जन चौपाल का कार्यक्रम कर स्थानीय लोगो से जान सवांद किया। इस दौरान विधायक ने प्रदेश की योगी सरकार के योजनाओं को बताया और कहां की आज हर तबके का गरीब किसान नौजवान खुशहाल है केंद्र और राज्य की सरकारो ने मिलकर चारों तरफ विकास ही विकास किया है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में आते ही सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया गरीब के सर पर प्रधानमंत्री आवास के रूप में हर गरीब को पक्का मकान मिल रहा है कोरोना जैसी महामारी आने के बाद कोई गरीब परेशान ना रहे इसलिए मुफ्त में राशन दिया जा रहा है मुख्यमंत्री राहत कोष से अपनी विधानसभा के सैकड़ों लोगों का इलाज कराया है जो आज अपने परिवार के बीच हैं मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत हमने सबसे ज्यादा बेटियों का विवाह कराया है। किसानों को सम्मान निधि के रूप में सीधे उनके खाते में रुपये पहुंचाया जो सीधे किसान को प्राप्त होती है उन्होंने कहा कि इसमें कोई बिचौलिया नहीं होता है विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि बहुत सारी ऐसी योजनाएं चलाई गई है जो हर गरीब तबके के लोगो तक पहुंच रही है। हमारी सरकार में आज गुंडे माफिया की जगह जेल में हैं हमारी सरकार में जो भी घोषणा किया था आज हमने सत प्रतिशत पूरा किया है इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री उमेश केसरवानी जगपत लालचंद निषाद, हीरालल निषाद रामबहादुर जयसवाल केस राज मौर्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश चरवा जनपद कौशांबी 7651992381*
[26/10, 7:56 PM] +91 99560 64409: *वरिष्ठ नागरिकों अधिकार विषय पर 51 ग्राम सभाओं एवं 06 शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर विधिक साक्षरता एवं सहायता हेतू जागरूक किया गया*

*कौशांबी।* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 51 ग्राम सभा एवं 06 शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर कैम्पेन व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से वरिष्ठ नागरिकों अधिकार विषय पर 51 ग्राम सभाओं एवं 06 शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर विधिक साक्षरता एवं सहायता हेतू जागरूक किया गया तथा बाल विकास केन्द्र परियोजना कड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता के प्रचार-प्रसार हेतु प्रशिक्षण एवं रैली निकाली गयी। जिसमें आठ ब्लाक के सी0डी0पी0ओ0, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं एन0जी0ओ0 व समाज सेवी द्वारा उपस्थित होकर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता रैली निकाली गयी।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[26/10, 7:56 PM] +91 99560 64409: *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक संपन्न*

*कौशांबी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में कुल 14 लोगों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन नजमुल हुदा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[26/10, 7:56 PM] +91 99560 64409: *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 की बैठक संपन्न*

*कौशांबी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आई0जी0आर0एस0 की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन एक घण्टे का समय निर्धारित कर आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी/सचिव ग्राम पंचायत व सिपाही आदि को मौके पर भेजकर शिकायत का निस्तारण कराया जाय एवं शिकायतकर्ता से फीडबैक भी प्राप्त किया जाय। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्रथम 07 दिन में ही कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि शासनादेशानुसार निस्तारण आख्या टाइप किया हुआ ही अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री संदर्भ के शिकायतों की निस्तारण आख्या विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष स्वयं हस्ताक्षर कर अपलोड करना सुनिश्चित करें।

बैठक में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कीर्त कुमार द्वारा सभी अधिकारियों को आई0जी0आर0एस0 के निस्तारण के संबंध में शासन द्वारा जारी नये शासनादेश के सभी विन्दुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
.
[26/10, 7:56 PM] +91 99560 64409: *बैंक ग्राहकों से अभद्रता पर उतारू है बैंक उप प्रबंधक नितेश चौधरी और कर्मी नही है म्योहर ग्रामीण बैंक के कर्मी को आला अधिकारियों का खौफ*

*कौशाम्बी* जनपद के मंझनपुर तहसील के म्योहर गांव में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में खाता धारकों से आए दिन बैंक के अधिकारी व कर्मचारी बदतमीजी से पेश आते हैं बैंक उप प्रबंधक नीतेश चौधरी व कर्मचारियों के बदले व्यवहार के चलते बैंक ग्राहक परेशान हैं और उन्हें लेन देन में बैंक से दिक्कत होने लगीं है एक तरफ कोविड 19 की महामारी के चलते ग्राहकों को बैंक के अंदर जाने से रोका जाता है दूसरे तरफ बैंक से बाहर पहुंचने वाले ग्राहकों से अभद्रता की जाती है ग्राहकों ने बैंक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अभद्र व्यवहार करने वाले उप प्रबंधक और कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है।

*PM YG योजना के तहत जिला उद्योग से बनी प्रोजेक्ट फाइल पर भी उप प्रबंधक नीतेश चौधरी ITR , GST, व प्रॉपर्टी की दस्तावेज भी मांग रहे है प्रधानमंत्री योजना का भी म्योहर बैंक में किया जा रहा उलंघन म्योहर ग्रामीण बैंक बना जांच का विषय

सूत्रों से मिली जानकारी म्योहर ग्रामीण बैंक में पिता के स्थान पर बेटा बना बैठा है कैशियर यह उच्च अधिकारियों द्वारा जांच किया जाए तो सच्चाई क्या है।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी।8429335501*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.