आवारा सांड आपस मे भिड़े।*
*लड़ते हुए घुसे फर्नीचर के दुकान के अंदर दो लाख का किया नुकसान*
नगर पंचायत सराय अकिल अंतर्गत इन दिनों आवारा पषुओ का आतंक है।सरकार के आदेश का ठेंगा दिखा रहे है जिम्मेदार।जब कि सरकार का आदेश है आवारा पषुओ को गौशाला में पकड़कर रखा जाय।लेकिन आज भी सराय अकिल कस्बा में छुट्टा जानवर का बोलबाला है।आम पब्लिक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।कभी कभी लोग इनके चलते काफी चोटहिल हो जाते है।लेकिन नगर पंचायत सरायअकिल के जिम्मेदारों के कान पर जु तक नही रेंगती है।क्या नगर पंचायत के जिम्मेदार किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है।आवारा जानवर सड़क के बीचों बीच लड़ने लगते है जिससे वाहन चालकों में परेशानी होती है और दुर्घटना हो जाती है।
जानकारी के अनुसार सरायअकिल फ़क़ीरबाद चौराहे पर आवारा साड़ आपस मे भीड़ गए।लड़ते हुए साड चौराहा स्थित मोहम्मद सईद के फर्नीचर दुकान के अंदर घुस गए।दुकान के अंदर काम कररहे कारीगर भाग कर अपनी जान बचाय।दुकान मालिक ने जानकारी दिया कि लगन की तैयारी को लेकर काफी फर्नीचर तैयार किया गया था।दुकान मालिक के अनुसार लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है।
आखिर कौन है इन आवारा पषुओ का जिम्मेदार।
[26/10, 11:33 AM] +91 98397 86493: *पुलिस के गस्त लगाने से अराजक तत्व बौखलाए*
*पत्रकार पर पुलिस बुलाने का आरोप लगाकर तरह तरह की रच रहे हैं साजिश*
*कौशाम्बी* औधन गांव में अराजक तत्वों का चौराहे पर जमावड़ा लगने के मामले में क्षेत्राधिकारी चायल से शिकायत कर अराजक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की गई थी जिस पर दीपावली त्योहार को देखते हुए चौकी पुलिस अपने क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान शराबी जुंआड़ी अराजकताओं व मनचलों पर सख्त दिखाई देती नजर आ रही है जिससे आराजक तत्व बौखला गए चौकी पुलिस ने पत्रकार के घर का पता पूछ कर अप्रत्यक्ष रूप से पत्रकार के विरुद्ध आराजक तत्वों को लामबंद कर दिया है
पिपरी थाना के लोधउर चौकी पुलिस सोमवार शाम को क्षेत्रों में गस्त करते हुए औधन गाँव लगभग सात बजे पहुँची चौराहे पर अराजक तत्व के लोग जमावड़ा लगाए बैठे थे जिस पर पुलिस ने उनको डांट डपट कर चौराहे पर फालतू बैठने से मना किया तो अराजकताओं मे खलबली मच गई वही गाँव में चौराहे के पास पत्रकार का घर है पुलिस पत्रकार से मिलने के लिए वहाँ मौजूद लोगो से पत्रकार का घर पूंछ लिया फिर क्या था पुलिस के जाते ही कुछ आराजक तत्वों ने पत्रकार के पास आकर कहा कि तुमने पुलिस क्यों बुलाया है तुम्हे देख लेंगे कुछ अराजक लोग पत्रकार से किसी बहाने झगड़ा कर घर में घुसकर मारपीट करने की साजिश रच सकते हैं।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान