November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी25सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी25सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

[25/09, 6:43 pm] +91 90050 12271: *राजनीति नहीं, सिर्फ सेवानीति : माननीय श्री राजा भइया जी का संघर्ष, सेवा और स्वाभिमान*

*जनता के सच्चे सेवक :*

*माननीय श्री राजा भइया जी का जीवन उनके संघर्षों से भरा हुआ है, लेकिन हर संघर्ष ने उन्हें और भी मजबूत और जनता के करीब बनाया। उन्होंने अपने सिद्धांतों और स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया, चाहे वह मायावती सरकार के दौरान उनके साथ हुआ अत्याचार हो या फिर जियाउल हक केस का झूठा आरोप।*

*कुंडा की सम्मानित जनता के प्रति उनकी निष्ठा ने उन्हें हमेशा ताकत दी। कुंडा के सम्मानित नागरिकों ने उनके संघर्षों में हमेशा उनका जमकर व डटकर साथ दिया और उनके प्रति अपने अटूट विश्वास का भी प्रमाण दिया। माननीय श्री राजा भइया जी ने कुंडा की सेवा में अपने जीवन का हर क्षण समर्पित किया और जनता ने उन्हें बदले में असीम प्यार और अटूट समर्थन दिया। उनका सेवा का यह भाव उन्हें जनता के दिलों में एक जनसेवक के रूप में स्थापित करता है, जो राजनीति को नहीं बल्कि सेवानीति को अपने जीवन का आधार मानते हैं।*

*सेवानीति : राजनीति का नया आयाम*

*माननीय श्री राजा भइया जी का जीवन इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है कि राजनीति केवल सत्ता प्राप्ति का साधन नहीं, बल्कि जनसेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम हो सकता है। उन्होंने अपने पूरे जीवन को इस विचारधारा पर चलाया कि जनता की सेवा ही सबसे बड़ी राजनीति है। उनकी सेवानीति ने न केवल उन्हें उत्तर प्रदेश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक बनाया, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में उन्हें एक सच्चे जनसेवक के रूप में स्थापित किया।*

*उनके संघर्षों और सेवाभाव से प्रेरणा लेते हुए, आज हमें यह याद रखना चाहिए कि राजनीति का असली उद्देश्य केवल सत्ता नहीं, बल्कि समाज और जनता की भलाई होना चाहिए। माननीय श्री राजा भइया जी की यह यात्रा संघर्षों, चुनौतियों और विजय की है, लेकिन सबसे बढ़कर यह जनसेवा की यात्रा है, जिसे वे अपने जीवन का मुख्य उद्देश्य मानते हैं।*

*माननीय श्री राजा भइया जी का यह संघर्ष और सेवा की भावना न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है।*

*जननायक मा. श्री राजा भइया जी जिन्दाबाद …*
[25/09, 7:01 pm] Anil: *रेल लाइन पार कर रहे अधेड़ की ट्रेन की टक्कर से मौत*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत सर्वा काजी गांव के सामने हावड़ा दिल्ली रेल लाइन पर रेल लाइन पार कर रहा एक अधेड़ व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया है जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के अनुसार रामविशाल पुत्र परभु निवासी धनपरा थाना करारी गुरुवार की दोपहर अपने समधियांन के यहां लोकीपुर गांव थाना चरवा जा रहे थे जैसे ही वह सर्वाकाजी के सामने रेलवे क्रासिंग को पार करने लगे वह ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मूरतगंज पुलिस चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह को सूचना दी सूचना मिलते ही मूरतगंज चौकी प्रभारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दुर्घटना की जानकारी जैसे ही उनके रिश्तेदार और परिवार के लोगों को मिली कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिवार और रिश्तेदार पहुंच गए हैं

[25/09, 7:31 pm] +91 99194 75893: *दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को कोखराज पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र में 23 सितंबर को नाबालिग बालिका को आरोपी रतिलाल द्वारा घर के अन्दर ले जाकर गलत काम किया गया है । थाना कोखराज पर अभियोग पंजीकृत हुआ थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रतिलाल पुत्र मुन्नी लाल निवासी परसरा थाना कोखराज को परसरा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा है ।

[25/09, 7:31 pm] +91 99194 75893: *नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कड़ा कौशांबी* सैनी थाना क्षेत्र से 15 सितम्बर को नाबालिग बालिका को आरोपी सोहराब अली शादी का झासा देकर बहला फुसला कर भगा ले गया थाना सैनी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हुआ थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सोहराब अली उर्फ सोराब अली पुत्र अली हुसैन उर्फ बच्ची बिहारी निवासी कस्बा व थाना सैनी को नहर पटरी उसरैना मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है ।