कौशाम्बी25सितम्बर23*रेलवे ट्रैक के बीच पटरियों पर मिला क्षत विक्षत अधेड़ का शव*
*ट्रेन से गिरकर मौत की जताई जा रही आशंका ,नहीं हुई शिनाख्त*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के नगर पंचायत अझुवा भैरम बाबा( सकरा बाबा)के पास दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर बीच पटरियों पर सोमवार दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का रक्त रंजित क्षत विक्षत बीभत्स शव मिला है।शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है लोगों ने आशंका जताई है कि ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत हो सकती है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अज्ञात शव की उम्र करीब 55 वर्ष हो सकती है खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है शव का चेहरा दिख रहा है शेष शरीर के चीथड़े उड़ गए थे जो बड़े बीभत्स दिखाई पड़ रहे हैं।
More Stories
पटना26जुलाई25*बिहार में पत्रकारों को अब 15,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
प्रयागराज26जुलाई25*मरीजों को ATM मानते हैं निजी अस्पताल, बस भर्ती करने से मतलब है: इलाहाबाद हाईकोर्ट
प्रयागराज26जुलाई25*कूटरचित दस्तावेज तैयार करके फर्जी रिट याचिका दायर करने के आरोपी गिरफ्तार।