कौशाम्बी25सितम्बर23*चिंतन शिविर का हुआ आयोजन*
*”अपनी कमियां छिपाने के लिए ब्लाक परिसर से बाहर किया गया कार्यक्रम”*
*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी।* आकांक्षी प्रखंड चिंतन शिविर कार्यक्रम के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत कोसम इनाम में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पूरे भारत में नीति आयोग के तहत कुल 500 प्रखंडों का चयन किया गया है,जिसमें यूपी के 68 ब्लॉको का चयन हुआ हैं जिसमे कौशाम्बी भी है। 39 पैरामीटर पर कार्य किया जाएगा उक्त कार्यक्रम विकास हेतु डेवालापमेंट स्टेटजी हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सभी ब्लाक के अधिकारियों ने अपने अपने विचार और अपने विभाग के योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम के दौरान लोगों से अपनी राय बताने के लिए कहा गया तो ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि बुधराम यादव द्वारा शिक्षा को ले अपना विचार व्यक्त किया जिसमे सुपर विजन के सुपर वाइजर उतने ही होने चाहिए।
कृषि क्षेत्र में ,वह नेवादा ब्लाक में आता है उसे वह कौशाम्बी में होने चाहिए, जो आकांक्षी ब्लाक में एक मृदा परीक्षण केंद्र होना चाहिए।पशुपालन को लेकर चर्चा किया जिससे लोग जानवर रोड में टहल रहे है तो कौशाम्बी ब्लाक में इसका निदान होना चाहिए। बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों को चेताया।इस दौरान आंगनबाड़ी के पोषाहार उठान करने वाले समूहों को तीन वर्षो से भाड़ा भत्ता को मात्र छः माह का ही भुक्तान किया गया दौरान सभी कहे गए बातों को नोट कर निदान का आश्वाशन दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग,मनरेगा, पशुपालन विभाग,बैंक, पंचायत विभाग,बाल विकास पुष्टाहार,शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार, एडीओ पंचायत,सभी ग्राम विकास अधिकारी,सभी पंचायत सहायक,पंचायत सचिव,सहित सफाई कर्मचारी,आशा बहू,आंगनबाड़ी , खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार ब्लाक स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की