कौशाम्बी25सितम्बर23*गणेश विसर्जन व बारावफात को लेकर संदीपन घाट थाना में संपन्न हुए पीस कमेटी की बैठक*
*महगांव कौशाम्बी* आगामी बारावफात और गणेश विसर्जन को लेकर सोमवार को पीस कमेटी की बैठक संदीपन घाट थाना में आयोजित हुई थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने लोगों से भाईचारा बनाए रखने व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की,साथ ही उन्होंने कहा कि इन त्यौहारों में अशांति फैलाने वालों एवं अराजकतत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी,यदि किसी ने भी त्योहारों में किसी भी प्रकार की खुराफात करने या झूठी अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष संदीपन घाट दिलीप कुमार सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित लोगों से भी शांति व्यवस्था की जानकारी ली संदीपन घाट थाना प्रभारी द्वारा बैठक में जानकारी दी गई कि मूरतगंज चौकी क्षेत्र में तीन गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। जिनका विसर्जन दिनांक-29 सितम्बर को संपन्न किया जाएगा और बारावफात का कार्यक्रम थाना क्षेत्र के पन्द्रह जगहों पर है,जो दिनांक-28 सितम्बर को होना है, इस मौके पर उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक जयप्रकाश,आलमचन्द्र चौकी प्रभारी अनुराग सिंह, मुरतगंज चौकी प्रभारी हनुमान प्रसाद, उपनिरीक्षक भगवान यादव ग्राम प्रधान सुल्तान सिंह, ग्राम प्रधान अब्दुल मलिक, ग्राम प्रधान प्रशान्त कुमार पंकज कुमार, जिला पंचायत सदस्य अरशी जाफरी, नजमी जाफरी, आजमी जाफरी, दिल नवाज, हेमराज, समीर माली सहित तमाम सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।