कौशाम्बी25मार्च25*जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही-डीएम*
*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ईद-उल-फितर त्यौहार एवं नवरात्रि पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ की बैठक*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में ईद-उल-फितर त्यौहार एवं नवरात्रि पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं जनपद के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से ईद-उल-फितर त्यौहार एवं नवरात्रि पर्व को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक गई कार्यवाही-पीस कमेटी की बैठक तथा मस्जिदों एवं ईदगाहों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने आदि की जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सम्भ्रान्त नागरिकों से सुझावों को प्राप्त करते हुए कहा कि ईद-उल-फितर त्यौहार एवं नवरात्रि पर्व को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाय कोई भी अप्रिय घटना नहींं होने दी जायेंगी।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों से कहा कि संयुक्त रूप से भ्रमण कर सम्वेदनशील स्थलां पर विशेष निगरानी रखी जाय एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करा लिया जाय, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में मस्जिदों एवं मन्दिरों के आस-पास तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी को साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था तथा पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने नवरात्रि पर्व में शीतला माता मन्दिर कड़ाधाम में सीसीटीवी कैमरा को निरन्तर क्रियाशील रखने एवं साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दियें। इसके साथ ही वहां पर अत्यधिक भीड़ के दृष्टिगत टै्रफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के भी निर्देश दियें। उन्होंने मन्दिरों एवं मस्जिदों के आस-पास ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर एम्बुलेन्स एवं डाक्टरों की टीम तैनात रखने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियें पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि त्यौहार को आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के साथ मनाया जाय, किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अवगत करायें। उन्होंने सभी गौशालाओं में संरक्षित पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश भी दियें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहें।
More Stories
लखनऊ09मई25*हुसैनगंज चौराहे का नाम अब महाराणा प्रताप चौराहा*
लखनऊ:09मई25*UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप-निबंधन विभाग की समीक्षा की
मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*