कौशाम्बी25मई24*चौकी प्रभारी मूरतगंज की गोद में खेल रहे लकड़ी माफिया*
*धना दोहन पर उतारू चौकी प्रभारी मूरतगंज कर रहे लकड़ी माफियाओं की मदद*
*उच्च अधिकारियों को लगातार गुमराह कर रहे चौकी प्रभारी*
*कोखराज कौशाम्बी* थाना संदीपन घाट क्षेत्र के मूरतगंज चौकी के अंतर्गत जीवन गंज ग्राम में छोटी तलरी के पास गूलर ,आम,आदि के विशाल पेडों को लगातार दो दिनों से काट रहे थे जहां सरकार पौध रोपण के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती हैं वही कुछ भ्रष्ट वन विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारियों के द्वारा की मिलीभगत से वनों को काट कर बंजर बनाने व मोटी रकम लेकर हरियाली को खत्म करने पर लगे जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा उच्च अधिकारियों को दिया गया लेकिन वन माफियाओं को खुली छूट दे कर चौकी प्रभारी वाह वाही लूटने में लगे हैं क्या योगी सरकार में इन हरियाली के हत्यारों को संरक्षण देने वाले कर्मचारियों को दंडित किया जाएगा या हरियाली को खत्म करने के लिए खुली छूट दे दी जाएगी।
More Stories
गुजरात4जुलाई25*गुजरात से 250 अवैध बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट, हाथों में लगी हुई थीं हथकड़ियां..!*
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….
मथुरा04जुलाई25* कोसीकलां पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी की प्रेमिका को किया गिरफ्तार