कौशाम्बी25मई2023*नव नियुक्त ईओ ने कार्य भार ग्रहण करते ही कान्हा गोशाला का किया निरीक्षण*
*नगर पंचायत चायल के नव नियुक्त अधिशाषी अधिकारी ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण करते ही कान्हा गोशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मवेशियों के बैठने के हाल, भूसा स्टॉक, पानी की व्यवस्था सहित उनकी संख्या व बिजली व्यवस्था देखी*।
*नव नियुक्त अधिशाषी अधिकारी प्रवीन प्रकाश और राजकीय पशु चिकित्सालय चायल के डाक्टर अरुण कुमार गुप्ता ने कान्हा गोशाला निरीक्षण के दौरान मौजूद कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि गोशाला में साफ-सफाई व मवेशियों के भोजन पानी में लापरवाही न बरती जाए। साथ ही प्रतिदिन उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराए जाए*। *निरीक्षण के दौरान उन्होंने जानवरों के बनाए गए शेड, भूसा का स्टॉक रजिस्टर तथा कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को बारीकी से खंगाला। उन्होंने गौशाला के अंदर सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था में सुधार लाई जाए। कान्हा गोशाला में लगभग चार सौ मवेशी हैं। इसके बाद उन्होंने वार्ड नम्बर एक डीहा सरैंया में बन रहे एमआरएफ सेंटर का भी निरीक्षण किया। अधूरे कार्य को देख ठेकेदार को फटकार लगाते हुए समय से पूरा करने का निर्देश दिया*।
More Stories
कानपुर नगर18मई25 * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पूर्णिया बिहार17मई25*हाजी जैनुद्दीन अहमद की सबसे बड़ी दोलत इंसाफ ,इज्जत और समाज में अमन : निसार अहमद
पूर्णिया बिहार 18 मई 25 “स्वस्थ बिहार ही है विकसित बिहार की पहली सीढ़ी : मंगल पांडेय