कौशाम्बी25नवम्बर23*थानेदार ने सुनी समाधान दिवस में फरियाद*
*कोखराज कौशाम्बी* थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोखराज थानेदार इंद्रदेव ने कोखराज थाना में फरियादियों की समस्याओं को सुना मौके पर 6 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है शिकायतों के निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए थानेदार ने कहा कि समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण किया जाए थाना समाधान दिवस में जमीन से जुड़े विवादित प्रकरण में लेखपाल व पुलिस के साथ जा कर निस्तारण कराने का निर्देश अधीनस्थों को कोखराज थानेदार ने दिया इस मौके पर पुलिस इस्पेक्टर राकेश राय एसआई, महेंद्र सिंह,कृष्ण कुमार यादव,लेखपाल, लोकनाथ,कानून गो,सोहनलाल, अनुराधा वर्मा,साधना सिंह,पूनम,नित्यापाल,नरेन्द्र कुमार, उमेश चन्द्र,देवेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, मान सिंह,आदि लोगों की उपस्थिति रही।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।