कौशाम्बी25नवम्बर2022*बच्चों ने रास्ते पर पाए मोबाइल फोन को पुलिस के किया हवाले*
*कस्बा इंचार्ज ने बच्चों की ईमानदारी को देखकर की प्रसंसा*
*कस्बा इंचार्ज ने बच्चों को दिलाया चॉकलेट व मिठाइयां*
*चॉकलेट व मिठाई पा कर बच्चों के चेहरे पर दिखी खुशी*
*_खबर उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी के थाना सराय अकिल से है जहां फकीराबाद चौराहे के एसबीआई एटीएम के पास बच्चों को एक मोबाइल फोन रास्ते पर पड़ा मिला बच्चों ने ईमानदारी दिखाते हुए उस मोबाइल फोन को पुलिस को लाकर दिया तभी कस्बा इंचार्ज ने बच्चों की इमानदारी को देखते हुए प्रशंसा करते हुए बच्चों को चॉकलेट व मिठाइयां दिलाई। मिठाई एवं चॉकलेट को जैसे बच्चों ने पाया बच्चों के चेहरे पर दिखी खुशी की लहर।*_
सीनोद कुमार पिता राम आसरे निवासी किशनपुर अंबारी थाना सराय अकिल का रहने वाला है युवक बाजार सामान लेने के लिए आया था तभी अचानक उसका मोबाइल अचानक फकीराबाद के एसबीआई बैंक के एटीएम के पास गिर गया पीड़ित युवक अपनी फोन की तलाश कर ही रहा था कि तभी वह फोन एसबीआई एटीएम के पास बच्चों ने उसके मोबाइल फ़ोन को पाया बच्चों ने जैसे ही मोबाइल फोन पाया तत्काल बच्चों ने उस मोबाइल फोन को लाकर थाना सराय अकिल में तैनात उपनिरीक्षक कस्बा इंचार्ज जमालुद्दीन खान के हाथों में दिया जमालुद्दीन खान ने बच्चों की इस ईमानदारी और सोच को देखते हुए बच्चों के कार्य की जमकर प्रशंसा की कस्बा इंचार्ज ने तत्काल बच्चों को मिठाई की दुकान में ले जाकर बच्चों को चॉकलेट व मिठाईयां दिलाई मिठाई व चॉकलेट पाकर बच्चों के चेहरे पर एक खुशी देखने को मिली उसके बाद कस्बा इंचार्ज ने सीनोद कुमार को फोन किया और उसे बताया कि तुम्हारा मोबाइल हमारे पास है और आकर अपना फोन ले जाओ तभी सीनोद कुमार घर से भागते हुए आया और कस्बा इंचार्ज से मुलाकात की कस्बा इंचार्ज ने पीड़ित से पूरी जानकारी लेने के बाद उसका मोबाइल उसे वापस कर दिया वही पीड़ित युवक ने जैसे ही अपना मोबाइल फोन पाया उसके चेहरे पर एक अलग खुशी देखने को मिली। वही पीड़ित युवक व आस पास के लोगों ने पुलिस के व बच्चों के इस नेक कार्य की जमकर सराहना की।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें