कौशाम्बी25दिसम्बर23*श्रद्धेय अटल जी की पावन स्मृतियां हम सभी के हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी धर्मराज मौर्य जिला अध्यक्ष*
*अझुवा कौशाम्बी* भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मंझनपुर में सोमवार को भारतीय राजनीति में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के संवाहक, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि तथा जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने बताया कि बीजेपी अटल जी के मूल्यों के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगकर के कार्य करने का संकल्प ले रही है और कहा कि भारत माता के महान सपूत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है इस अवसर पर सदैव अटल जी की स्मृतियों को नमन करते हुए जिले की ओर से मैं उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम सब जानते हैं कि अटल जी भारत की राजनीति के आजाद शत्रु थे भारत को राजनीतिक अस्थिरता से उभारने और देश के अंदर राजनीति में पारदर्शिता का एक आदर्श प्रतिमान उन्होंने रखा था। आज का दिवस सुशासन दिवस के रूप में बीजेपी की सरकारें आयोजित कर रही हैं और सदैव अटल जी का स्मरण कर रही है और उनके मूल्यों के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगकर के कार्य करने का संकल्प भी ले रही है इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर वीरेंद्र कुमार श्रीमती कविता पासी एवं कार्यक्रम संयोजक अरविंद द्विवेदी जितेन साहू सत्यम केसरवानी गोलू सिंह पटेल सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*