August 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर। कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी25दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर। कौशाम्बी की खास खबरें

[25/12, 7:06 pm] +91 99191 96696: *दो दर्जन मुकदमे का वांछित अंतरप्रांतीय इनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।* गोकशी, पशु तस्करी पशु चोरी के दो दर्जन से अधिक घटनाओं में वांछित अंतरप्रांतीय अभियुक्त रईस अहमद पुत्र जहीर अहमद निवासी तुरती पुर थाना करारी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था कौशांबी जिले के विभिन्न थाना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई पुलिस थानों में दो दर्जन मुकदमे अभियुक्त पर दर्ज है दो दर्जन से अधिक मुकदमे के वांछित की गिरफ्तारी के लिए करारी थाना पुलिस और एसओजी टीम सोमवार की सुबह तुरती पुर गयी थी अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान 25 हजार रूपए के इनामिया अभियुक्त की पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी जिस पर अभियुक्त के पैर में गोली लग गई पुलिस ने दो दर्जन से अधिक अपराधों में लिप्त अंतरप्रांतीय इनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है विधिक कार्यवाही के पश्चात पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है।

[25/12, 7:06 pm] +91 99191 96696: *बेखौफ लकड़ी माफियाओं पर कौन लगाएगा अंकुश*

*संदीपन घाट थाना क्षेत्र और चरवा थाना क्षेत्र में बेखौफ लकड़ी माफिया काट रहे हैं हरे फलदार पेड़*

*कौशाम्बी।* वन विभाग के अधिकारियों की निरंकुशता और विभागीय कर्मचारियों की सांठगांठ के चलते पूरे जिले में हरे फलदार पेड़ों की सुरक्षा खतरे में आ गई है आए दिन हरे फलदार पेड़ लकड़ी माफिया काटकर लकड़ियां उठा ले जाते है और जांच के नाम पर वन विभाग के अधिकारी ड्रामेबाजी तक सीमित है कोखराज इलाके में एक महीने के बीच सैकड़ों हरे फलदार पेड़ काटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मालक मोहिउद्दीनपुर कछार इलाके में लकड़ी माफियाओं का गैंग पहुंच गया है और दर्जनों लकड़ी माफिया प्रतिदिन इलाके में हरे फलदार पेड़ काट कर उठा ले जाते हैं और स्थानीय पुलिस के साथ वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मूक दर्शक बने हुए है जिससे क्षेत्र के हरे पेड़ों की संख्या दिनों दिन कम होती जा रही है 1 दिन पहले फिर संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मालक मोहिउद्दीन पुर कछार गांव में तीन हरे नीम के विशाल हरे पेड़ को लकड़ी माफियाओं ने इलेक्ट्रॉनिक आरा मशीन से काटकर जमीन पर गिरा दिया और उसकी लकड़ियों को लकड़ी माफिया वाहनों में भरकर उठा ले गए हैं शिकायत के बाद भी थाना पुलिस और वन विभाग लकड़ी माफियाओं को हरे पेड़ों की लकड़ियों समेत गिरफ्तार नहीं कर सके है जिससे संदीपन घाट थाना पुलिस और वन विभाग के रेंजर की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है।

चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावां पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत कमालपुर में लकड़ी माफिया ने फिर एक हरे नीम का पेड़ काट दिया है स्थानीय पुलिस से लेकर के वन विभाग के अधिकारी हरे पेड़ को काटते हुए देखते रह गए हैं लकड़ी माफिया हरे पेड़ की लकड़ियां उठा ले गए हैं शिकायत के बाद भी लकड़ी काटने में लगे लकड़ी माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हुई है या एक दिन का मामला नहीं है इलाके में प्रतिदिन लकड़ी माफिया हरे पेड़ को बेखौफ तरीके से काट रहे हैं और विभाग के अफसर उन पर रोक लगाते नहीं दिख रहे हैं जिससे हरियाली पूरी तरह से नष्ट हो रही है लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए हरे फलदार हरे पेड़ों के कटान पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

[25/12, 7:13 pm] +91 99191 96696: *वाहनों की जांच के दौरान विक्रम ऑटो की पुलिस नहीं करती जांच*

*पीड़ितों से बदसलूकी करना और अपराधियों से दोस्ती करने में इस चर्चित सिपाही का इलाके में नाम चर्चित है*

*कौशांबी।* उत्तर प्रदेश की सरकार के निर्देश पर आए दिन थाना पुलिस चौकी पुलिस यातायात पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की जांच करती है लेकिन वाहनों की जांच के दौरान केवल दो पहिया वाहन चालक पुलिस के निशाने पर होते हैं कहीं भी डग्गामार अवैध तरीके से अधिक सवारी बैठा कर चलने वाले प्राइवेट विक्रम ऑटो अप्पे की जांच पुलिस जांच के दौरान नहीं करती है जिससे थाना पुलिस और चौकी पुलिस के चेहरे बिनकाब होते हैं आखिर गलत तरीके से ओवरलोड चलने वाले बिक्रम अप्पे ऑटो वाहन चालकों से पुलिस का क्या रिश्ता है यह जनजन की जुबान में है दो दिन पहले पिपरी थाना क्षेत्र में निर्धारित परमिट से तीन गुना अधिक सवारी लेकर जा रहा ऑटो ट्रक से टकरा गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोग इस दुर्घटना में गंभीर घायल है लेकिन इस हादसे को भी पुलिस अधिकारियों ने नसीहत मानकर डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करने का निर्देश नहीं दिया है जिससे थाना पुलिस और चौकी पुलिस के रवैया में सुधार नहीं हो सका और कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं फिर हो सकती है।

सोमवार को पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अषाढा में वाहन चेकिंग के दौरान खुलेआम पुलिस का दोहरा चरित्र देखने को मिला है दो पहिया वाहन चालकों को रोक कर उनके अभिलेखों को चेक किया गया तमाम वाहनों का चालान किया गया तमाम वाहन चालकों को फटकार लगाई गई तमाम वाहन चालकों को दिशा निर्देश देकर छोड़ दिया गया लेकिन पुलिस चौकी अषाढा क्षेत्र से निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले विक्रम ऑटो अप्पे वाहनों की पुलिस ने जांच करने की जरूरत नहीं समझी जबकि आरटीओ विभाग से जारी परमिट से अधिक सवारी लेकर विक्रम ऑटो अप्पे सड़क पर दौड़ रहे हैं कई वाहनों में तेज गति से साउंड बजाए जाते हैं जो दुर्घटना का कारण बनते हैं इतना ही नहीं कई वाहनों में चालकों के पास निर्धारित कामर्सियल ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था लेकिन उसके बाद इन वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों का चालान करना इङ्से जुर्माना वसूलने की कार्यवाही चौकी पुलिस अषाढा के बीर जवानों ने नहीं की है बताया जाता है कि पुलिस चौकी का एक चर्चित सिपाही इन वाहनों से प्रत्येक महीने 500 रुपए महीने की वसूली कर रहा है जिससे डग्गामार वाहनों पर चौकी पुलिस की लगातार मेहरबानी बनी हुई है इलाके हरे फलदार पेड़ों की कटान शराब गांजा जुआ शराब भट्ठी सहित विभिन्न अपराधिक घटनाओं में चर्चित सिपाही की वसूली बेखौफ हो रही है पीड़ितों से बदसलूकी करना और अपराधियों से दोस्ती करने में इस चर्चित सिपाही का इलाके में नाम चर्चित है लेकिन उसके बाद भी चर्चित सिपाही के कारनामे पर चौकी इंचार्ज से लेकर थाना अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए चौकी के सिपाही के कारनामे उजागर करने का प्रयास नहीं किया है जिससे चौकी इंचार्ज और थाना अध्यक्ष की भूमिका पर भी तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं इलाके के लोगों ने पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए वसूली में लिप्त पक्षपात करने वाले चर्चित सिपाही के कारनामे की जांच करते हुए उसे दंडित किए जाने की मांग की है।

[25/12, 8:12 pm] +91 99562 82731: *भारत के उज्जवल भविष्य के नीति निर्धारक रहे हैं अटल बिहारी वाजपेई- वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी*

*शीतला गेस्ट हाउस सायरा में लगी कांस्य प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण*

*अखंड भारत संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम*

*कौशाम्बी* भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पर सायरा स्थित शीतला धाम गेस्ट हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री की कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम का संयोजन अखंड भारत संघर्ष मोर्चा के द्वारा किया गया था, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला रहे।

इस मौके पर बोलते हुए कार्यक्रम के संयोजक वेद प्रकाश सत्यार्थी ने कहा कि भारत के नीति निर्धारकों में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है उन्होंने विपक्ष में रहते हुए भी विदेश नीति के सलाहकार समिति में काम करते हुए पूरे विश्व में भारत के मजबूत प्रभाव को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने भारत को स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी विकसित सोच वाली सड़क योजना को दिया जो आज भारतीय व्यवस्था की रीढ बनी हुई है। यही नहीं उन्होंने पोखरण में परमाणु परीक्षण करके भारत को सामरिक रूप से भी पूरे विश्व में मजबूत करने का काम किया था।

इस मौके पर बोलते हुए हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने कहा कि वह भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने भारत की प्राचीन संस्कृति को पुनर्स्थापित करने की अपनी सोच को दिखाई थी। आज जिस तरीके से भारत में सनातन को स्थापित करने का पुनीत कार्य किया जा रहा है उसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की सोच निहित है। पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं ने कहां से प्रतिमा में माल्यार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति अपनी श्रद्धा को अर्पित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिखर मिश्रा, हर्षित, सनी कुशवाहा, अंकित दुबे, अंकित दुबे, जनार्दन पांडे, संजय मौर्य, शिवम पांडे, रजत पांडे, देवेंद्र दुबे, प्रकाश राजेश यादव, सुधेश सहित दर्जनों की संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे