कौशाम्बी25जून*नाव पर बैठने को लेकर विवाद, महिला समेत तीन घायल*
चायल कौशाम्बी। चायल तहसील अंतर्गत सेवढ़ा यमुना घाट से उस पार अमिलिहन देवस्थान जा रहे कुछ लोग नाव पर गाड़ी चढ़ाने को लेकर विवाद में घायल हो गए। हालांकि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया था।
महेन्द्र पुत्र हरि निवासी पूरामुफ्ती ने बताया की वह अपने रिस्तेदार राकेश पुत्र लौटन निवासी तियरा अपने परिवार के साथ अमिलिहान दर्शन हेतु जा रहे थे। इस दौरान पीड़ितों ने बताया कि सेवढा घाट पर नाव पर गाड़ी चढाने के लिए औधन के 8-10 लोगों के साथ साथ कुछ कहा सुनी हुई और उनके साथ मौजूद औरतों को गाली-गलौज किया गया। उस समय किसी तहर मामला शान्त हो गया, और हम लोग अमिहिन चले गये । वहां से आते समय पहले से घात लगाये बैठे उन्ही व्यक्तियों ने घाट पर लोहे की राड से हमला कर दिया जिसमें राकेश पुत्र राम लौटन को काफी चोटे आयी है और उसकी पत्नी पुष्पा का सर फट गया। उनके साथ मौजूद महिला पार्वती पत्नी राम लौटन व महेन्द्र पुत्र हरि निवासी पूरामुफ्ती को भी काफी चोटे आयी है जिनका इलाज तिल्हापुर मोड़ स्थित आदित्य हाास्पिटल में चला रहा है।
More Stories
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*
मथुरा19जुलाई2025* मथुरा पुलिस द्वारा बढ़ती दुर्घनाओं की रोकथाम व मथुरा वृन्दावन को जाम मुक्त करने हेतु चलाया अभियान