July 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी25जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[25/01, 7:47 PM] +91 81156 50600: _*कोतवाल ने किया अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च*_

_*अझुवा कौशाम्बी* विधानसभा 2022 चुनाव की रणभेरी बज चुकी है घोषणा होते ही निर्वाचन क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों की निगाह बानी में क्षेत्र की बराबर जांच पड़ताल की जा रही है सिराथू विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील ग्राम सभाओं में सैनी कोतवाल तेज बहादुर सिंह चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह एवं उनकी कोतवाली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी पैदल मार्च कर शांतिपूर्ण और सकुशल चुनाव संपन्न कराने हेतु भ्रमण कियाहै इस दौरान सैनी कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने आम जनमानस से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की है इसके साथ ही आगामी चुनाव में निडर होकर बढ़-चढ़कर मतदान करने की बात कही है अपराधी प्रवृत्ति वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा चुनाव के दरमियान यदि किसी प्रकार की असंवैधानिक या कार्य करने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।_

_
[25/01, 8:01 PM] +91 81156 50600: _*अवैध शराब कारोबारियों के लिए आफत बने चौकी इंचार्ज*_

_*4 माह के कार्यकाल में लगभग 920 लीटर अवैध शराब सहित पचासों कुन्तल लहन कराया नष्ट*_

_*विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कारोबारियो के विरुद्ध चौकी इंचार्ज का चला हंटर*_

_*अझुवा कौशाम्बी* अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत सोमवार की देर शाम चौकी इंचार्ज अझुवा विजेंद्र सिंह मय हमराहियों अचानक कुख्यात अवैध शराब कारोबारियों के गढ़ में छापा मार दिया जिसमें कई घरों से 220 लीटर अवैध कच्ची महुये की अपमिश्रित जहरीली शराब लगभग 20 कुन्तल अर्धनिर्मित शराब लहन नष्ट कराया है।_

_चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड नं 3 शांतिनगर में कुछ जुआड़ी जुंए की फड़ सजाए हैं अर्जेंट छापा मारने की पुलिस बल के साथ योजना बनायी किंतु ये क्या वार्ड से गुजरते ही शराब की दुर्गंध से शराब कारोबारियों का पता चल गया 4 घरों में छापा मार दिया पुलिस के जवान और चौकीदारों ने घरों के अंदर जमीन में गाड़े गए ड्रमों बोरियों की शराब खोजक यंत्र( नुकीला सरिया) से देखने लगे इस दौरान कई दर्जन ड्रम जो अर्धनिर्मित शराब लहन से भरे थे उन्हें नष्ट करवाया एवम इस दौरान 220 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की है ।एक अवैध शराब कारोबारी सरदार पुत्र स्व कुवांरे को गिरफ्तार कर लिया 2 अवैध शराब कारोबारी रमेश पुत्र स्व भुल्लर,तिवारी पुत्र स्व शीतल निवासी गण वार्ड नं 3 शान्ति नगर फरार हो गए थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है!!पकड़े गए अवैध शराब कारोबारी सरदार पुत्र कुंवारे के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की_

_एक समय नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 3 शांति नगर,वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर वार्ड 4 मढिया मई अडार पर में धुमाई ग्राम सभा के पसियन का पूरा(अड़ार)अवैध शराब कारोबारियों ने मिनी उद्योग बना दिया था आज क्या स्थिति है ये कोई अवैध शराब कारोबारियों से पूंछे !!पिछले 4 माह के कार्यकाल में चौकी इंचार्ज अझुवा विजेंद्र सिंह ने 925 लीटर महुये की अवैध जहरीली शराब एवम पचासों कुन्तल लहन नष्ट करवा दिया है अझुवा पुलिस की लगातार कार्रवाई उपकरणों के तोड़ फोड़ तहस नहस से एवम अर्धनिर्मित लहन को जमीन से खोदकर निकाल कर नष्ट करने से अवैध शराब कारोबारियों की रीढ़ टूट गयी है बीते देर शाम की कार्रवाई में चौकी पुलिस के रामसागर मौर्य,नवनीत सिंह यादव,बलवीर सिंह,नागेंद्र वर्मा अखिलेश कुमार,राहुल यादव,गुलशन कुमार ,लेखपाल सिंह वाहन चालक हाशिम की महती भूमिका रही है!_

[25/01, 8:06 PM] +91 99182 58558: *प्राथमिक विद्यालय ना खोले जाने से नहीं मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस*

*अषाढा कौशांबी* मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के फैजी पुर अषाढा सरकारी प्राथमिक विद्यालय में ताला बंद कर हेड मास्टर फरार हो गए हैं जबकि फैजी पुर अषाढा के प्राथमिक विद्यालय में निर्वाचन आयोग ने पोलिंग बूथ बनाया है जहां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है लेकिन निर्वाचन आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यालय के गेट पर ताला बंद कर फरार हो गए जिससे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन स्कूल में नहीं हो सका है यह बड़ा सवाल है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई गई है तो दूसरी तरफ सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते शिक्षण कार्य पर रोक लगाई है लेकिन अध्यापकों को विद्यालय आने के निर्देश भी दिए गए हैं लेकिन इस विद्यालय के अध्यापकों को शासन प्रशासन के साथ निर्वाचन आयोग के आदेशों का अवहेलना करने में तनिक भी भय नहीं लगता है इस स्थितियों में विद्यालय में ताला बंद किया जाना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है जो बड़ी जांच का विषय है और यदि इस मामले में उच्च अधिकारियों ने जांच कराई तो विद्यालय में ताला बंद कर गायब होने वाले हेड मास्टर पर गाज गिरना तय है

[25/01, 8:11 PM] +91 99182 58558: *अषाढा चौराहे में अर्धसैनिक बलों के जवानों ने किया फ्लैग मार्च*

*अषाढा कौशाम्बी* मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के अषाढा चौराहा और उसके आसपास के कई गांव में अर्धसैनिक सशस्त्र बल जवानों ने थाना पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया है विधानसभा 2022 चुनाव की घोषणा होते ही निर्वाचन क्षेत्रों को अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दिया गया है जिले की तीनों विधानसभा सीटें सिराथू मंझनपुर चायल की स्थितियों की जांच पड़ताल और लोकेशन अर्ध सैनिक बल के जवान ले रहे हैं।

उसी परिप्रेक्ष्य में मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्र के अषाढा चौराहा सहित कई गांव में अर्धसैनिक बल के जवान और स्थानीय थाना पुलिस के जवानों ने क्षेत्र में पैदल मार्च कर शांतिपूर्ण और सकुशल चुनाव संपन्न करवाने हेतु भ्रमण किया इस दौरान कोतवाल ने आम जनमानस से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में निडर होकर बढ़-चढ़कर मतदान करने की उन्होंने बात कही उन्होंने चुनाव में जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया है साथ ही अपराधी प्रवृत्ति वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव के दरम्यान यदि किसी प्रकार की असंवैधानिक गतिविधि या कार्य करने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी

[25/01, 8:30 PM] +91 84333 14212: *जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ*

*मतदान करने के साथ ही और भी लोगों को मतदान करने के लिए करे जागरूक*

*एप्प डाउनलोड कर जाने प्रत्याशी की जानकारी*

*कौशाम्बी* 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के तहसीलों सहित विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जनपद में सम्राट उदयन सभागार में आयोजित समारोह का जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं गणमान्य व्यक्तियों को मतदाता शपथ-“हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” दिलायी कार्यक्रम में ब्राण्ड एम्बेसडर स्वीप लालचन्द्र वर्मा एवं कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय भरवारी की छात्राओं ने अपने गीत एवं रंगोली के माध्यम से लोगों को स्वयं मतदान करने के साथ ही और भी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम बार 25 जनवरी 2011 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया था, तब से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जनपद में 05वें चरण-27 फरवरी को मतदान होना है, सभी लोग अपने परिवार व आस-पास के लोगों को अपने साथ लेकर मतदान करने अवश्य जायें। उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिक की पहचान है कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी लोग जागरूक मतदाता होने के साथ ही साथ अपने प्रत्याशी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी कर सही प्रत्याशी को चुनें, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एप्प जारी किया गया है, आप लोग अपने मोबाइल में एप्प डाउनलोड कर अपने प्रत्याशी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान निरन्तर जारी रखा जाय तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में बनायी गयी रंगोली का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डा0 विश्राम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे

[25/01, 8:39 PM] +91 99191 96696: *छेड़खानी का विरोध करने पर महिलाओं को पीटा*

*3 दिन बाद मुकदमा ना दर्ज होने पर थानेदार सराय अकिल की क्षेत्राधिकारी चायल से शिकायत*

*कौशाम्बी* सराय अकिल थाना के इछना गांव की एक बालिका से छेड़खानी करने का विरोध करने पर पहले उसके साथ मारपीट की गई और जब उसके घर की महिलाएं उलाहना देने आरोपियों के घर गयी तो उनके साथ भी मारपीट किया गया है मारपीट के दौरान आरोपियों ने जेवरात भी छीन लिया है पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाना पुलिस ने किया लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जिस पर पीड़ित परिवार ने क्षेत्राधिकारी चायल को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है

घटनाक्रम के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के इछना गांव निवासी रंजना देवी पुत्री रमेश कुमार पासवान 22 जनवरी को शाम समय लगभग 6:00 बजे नित्य किया के लिए खेत की तरफ जा रही थी रास्ते में छोटू पुत्र पन्ना लाल ने बालिका का हाथ पकड़ कर खीच कर दूसरे के घर के अन्दर ले जाने लगा तो बालिका ने जोर से हल्ला मचाया जिस पर बालिका को वह मारने लगा होहल्ला सुनकर गांव के कुछ लोग इकट्ठा होने लगे जिस पर बालिका को छोड़ा गया बालिका का कहना है को मेरी माता कौशिल्या देवी छोटू के घर इसकी शिकायत करने गई तो छोटू की माता और उसका बड़ा भाई सुमेरे मेरी माता से झगड़ा कर मेरी माता के गले से लाकेट (सोने) की व चैनपट्टी छीन कर भाग गये और घर आकर आप बीती अपने घर वालों को बतायी पीड़ित बालिका का कहना है कि दूसरे दिन मैने थाने में इस घटना का प्रार्थना पत्र दिया लेकिन थाने में मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। थाने से न्याय न मिलने पर पीड़ित बालिका ने क्षेत्राधिकारी चायल से न्याय की गुहार लगाई है

[25/01, 8:42 PM] +91 96511 11167: पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना पिपरी का किया गया आकस्मिक निरीक्षण तथा कर्मचारियों को चुनाव सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
[25/01, 8:44 PM] +91 84333 14212: *मतदाता दिवस में एस पी ने दिलाई शपथ*

*कौशाम्बी* राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई इसके साथ ही जनपद के थाना करारी थाना कड़ाधाम थाना पिपरी थाना कौशाम्बी थाना सराय अकील सहित सभी थानों में थानाध्यक्ष द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई

*8433314212*
[25/01, 8:44 PM] +91 84333 14212: *कल बन्द रहेंगी शराब की दुकान*

*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश देशी शराब विदेशी मदिरा एवं बियर का व्यवस्थापन नियमावली संशोधित एवं उत्तर प्रदेश आबकारी लाइसेंस (टेण्डर एवं नीलाम) नियमावली-1991 के अनुपालन में जनपद की देशी शराब विदेशी मदिरा बियर एवं भांग की समस्त दकाने 26 जनवरी 2022 (गणतन्त्र दिवस) के अवसर पर पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी। उक्त बंदी के लिए अनुज्ञापियों को किसी भी प्रकार का प्रतिफल देय नहीं होगा। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने दी है

*8433314212*
[25/01, 8:53 PM] +91 99191 96696: *12 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई शपथ*

*कौशाम्बी* जिला स्काउट कार्यालय उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा मंझनपुर में 12 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के रूप में कोविड नियमों का पालन करते हुए सभी स्काउट्स और गाइड्स को अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला संगठन कमिश्नर श्याम बाबू यादव द्वारा शपथ दिलाया गया जिसमे स्काउट मास्टर रामदास, मनोज अग्रहरी, छोटेलाल ,मनीष कुमार ,देवराज व स्काउट्स और गाइड्स आदि उपस्थित रहे

[25/01, 8:53 PM] +91 99191 96696: *अर्धसैनिक बलों के साथ कस्बे में हुआ फ्लैग मार्च*

*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के मंगलवार को अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैगमार्च किया गया सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च के दौरान अर्धसैनिक बल के सैकड़ों जवान मौजूद रहे जहां निष्पक्ष चुनाव और सुरक्षा का एहसास दिलाया वही इस मौके पर इंस्पेक्टर रोशन लाल एसआई श्याम पांडे श्याम लाल यादव कांस्टेबल इंद्रपाल आशीष मिश्रा आदि पुलिस बल मौजूद रहे

[25/01, 8:53 PM] +91 99191 96696: *कोविड-19 का पालन करते हुए करें मतदान– एसडीएम*

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर महामाया विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित*

*कौशाम्बी* मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के दिनांक 18 जनवरी 2022 एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशांबी के अनुपालन में महामाया राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स रेंजर्स के तत्वावधान के अंतर्गत आज दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर , रंगोली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता का प्रसार प्रचार किया गया। इस 12वे मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को शपथ ग्रहण कराई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 विनय कुमार सिंह, प्राचार्य, महामाया राजकीय महाविद्यालय एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखर उत्तम, उप जिलाधिकारी मंझनपुर द्वारा की गई कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई l अपने अभिभाषण में मुख्य अतिथि ने मतदाता जागरूकता के विषय पर प्रकाश डाला एवं छात्र छात्राओं को उचित कॉविड नियमों का पालन करते हुए अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित कियाl कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ विनय कुमार सिंह ने लोकतंत्र में मतदान की उपयोगिता का विस्तार से वर्णन कियाl कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ अमित कुमार शुक्ल द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीलम वाजपेई द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ0 अनिल कुमार, डॉ रीता दयाल ,डॉ पवन कुमार, डॉ तरित अग्रवाल, डॉ रमेश चंद्र, डॉ संतोष कुमार एवं डॉ शैलेश मालवीय उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर, रंगोली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया गया!

[25/01, 8:53 PM] +91 99191 96696: *गरीबों को अधिकार दिलाना प्राथमिकता में शामिल–सुशील जयहिंद*

*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के चायल विधानसभा उम्मीदवार सुशील जय हिंद एडवोकेट ने मंगलवार को काजू चरवा बयोर तथा चायल कस्बे की जनता से मुलाकात कर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जनसंपर्क किया उन्होंने गरीबों के जर्जर लोगो के मकान देखें भूखे पेट इंसान देखें जनसंपर्क के दौरान उन्होंने देखा कि आजादी के 70 साल बाद भी शिक्षा से आज लोगों के मौलिक अधिकार नहीं मिले आज भी इंसान स्वास्थ शिक्षा के लिए परेशान है जनसंपर्क के दौरान समर्थ किसान पार्टी प्रत्याशी सुशील जय हिंद ने कहा कि गरीब कमजोर मजलूम लोगों को उनके अधिकार दिलाना प्राथमिकता में शामिल होगा उन्होंने कहा कि आम जनता के मौलिक अधिकारों का हनन पूर्ववर्ती सरकारों और उनके जनप्रतिनिधियों ने किया है लेकिन अब गरीब कमजोर मजलूम लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन होने नहीं दिया जाएगा और सत्ता में बैठकर जनता के अधिकारों को छीनने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा जनसंपर्क के दौरान सुशील जय हिंद एडवोकेट ने कहा कि मेरी लड़ाई गरीबों को हक दिलाने को लेकर है जनसंपर्क में सुशील जय हिंद की टीम वीरेंद्र चौरसिया बाबू भाई सतीश भारतीय विकास चौहान सुरेंदर पासी विपिन पटेल संजय यादव विवेक हर्ष त्रिपाठी शरद चंद्रा मुकेश सोनी व अंनय लोग रहे

[25/01, 8:55 PM] +91 97921 21202: *खंड शिक्षा अधिकारी ने दिया शिक्षक समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन*

*कौशाम्बी* सरसावा विकासखंड के कई शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षण कार्यों में आने वाली दिक्कतों से उन्हें अवगत कराया जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सरसवां अध्यक्ष नितिन कुमार समावेशी की अध्यक्षता में तमाम शिक्षक की खंड शिक्षा अधिकारी सरसवां से मुलाकात इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी को ववर्ष की शुभकामनाए देते हुए उन्हें स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा शिक्षकों द्वारा भेंट की गयी। इसके साथ ही साथ शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गयी। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर दीपक सिंह महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेन्दर प्रताप सिंह, अशोक कुमार सिंह उपाध्यक्ष, अजीत सिंह मीडिया प्रभारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

[25/01, 9:14 PM] +91 99560 44608: *गजब? तो फिर पशु बाड़े में पशुओं के साथ पढ़ेगे गरीब छात्र*

*लाखों रुपए खर्च कर योगी सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय के सुंदरीकरण को पलीता लगा रहे पशुपालन विभाग के अधिकारी*

*सरकारी विद्यालय में पशुओं के साथ छात्रों की शिक्षा ग्रहण की योजना बनाने वाले पशुपालन विभाग के अधिकारियों के कारनामों पर जनप्रतिनिधियों ने साधी चुप्पी*

*कोखराज कौशाम्बी* शिक्षा विभाग और पशु विभाग के अधिकारियों के कारनामों से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है सरकारी विद्यालय को गौ संरक्षण केंद्र बना दिया गया है अब सवाल उठता है कि अधिकारियों के इस दूरदर्शिता का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ेगा पशुओं के बीच क्या सरकारी स्कूलों में छात्रों को शिक्षा दी जाएगी यह प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़ा सवाल है सिराथू क्षेत्र के ग्राम ककोढा प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में गौ संरक्षण केंद्र बना दिया गया है इलाके के आवारा पशु पकड़ने के बाद सैकड़ों गाय बछड़ों को शिक्षा के मंदिर में ला कर बन्द कर दिया गया पशुपालन विभाग के अधिकारियों का यह कारनामा गलत हैं।जहां बच्चों को शिक्षा दी जानी चाहिए वहां कुछ गन्दी मानसिकता के लोगों ने छुट्टा जानवरों को उस शिक्षा के मंदिर में बंद कर शिक्षा के मन्दिर को कलंकित करने का कार्य किया हैं।जिससे इस तरह के कृत्य से ग्रामीणों में नाराजगी हैं ग्रामीणों की माने तो जिस विद्यालय में इन जानवरों को रखा गया था उस विद्यालय की दीवारों को पशुओं ने तोड़ डाला और उसके अंदर बच्चों के लिए बैठने के लिए लगे टाइल्स व इण्टर लॉकिंग को भी तोड़ डाला इसको लेकर ग्रामीणों में गुस्से का माहौल बना हुआ है।क्या इस तरह के कृत्य करने वालो पर जिलाधिकारी कार्यवाही करेंगे या उसी तरह से गन्दे व टूटे फूटे शिक्षा के मंदिर में छोटे छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा जाएगा। अब सवाल उठता है कि एक तरफ योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों के सौंदर्यीकरण को लेकर लाखों रुपए का बजट खर्च कर रही है और दूसरी तरफ पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा सुंदर स्वच्छ सरकारी विद्यालय को तहस-नहस किया जा रहा है जो इन अधिकारियों की मानसिकता पर बड़ा सवाल है दूसरी तरफ सवाल उठता है कि क्या सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब परिवार के छात्रों के प्रति पशुपालन विभाग के अधिकारियों की इतनी घिनौनी हरकत उजागर होगी जिसमें स्कूली छात्रों को पशुओं के बीच रहने पर विवश किया जा रहा है पशुपालन विभाग के अधिकारियों के इस कारनामे पर अभी तक आला अधिकारियों ने भी जुबान नहीं खोली है इतना ही नहीं जनप्रतिनिधियों ने भी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले पशुपालन विभाग के अधिकारियों के कारनामों को संज्ञान लेकर उन पर कठोर कार्यवाही नहीं की है जिससे व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है

[25/01, 9:18 PM] +91 84000 70190: *मारपीट का आरोपी गिरफ्तार*

*टेढ़ी मोड़ /कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के शहजाद पुर पुलिस चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक गौरव त्रिवेदी द्वारा मारपीट के एक नफर वारंटी राजबहादुर पुत्र सूरज दिन यादव निवासी मलाक रेजमा थाना कोखराज को 25 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है मारपीट के मामले पर आरोपी राजकुमार के विरुद्ध कोखराज थाने में मुकदमा नंबर 6439/05 अपराध संख्या 430/ 95 धारा 323 325 504 506 आईपीसी में पूर्व से दर्ज है मामले में आरोपी के पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी जिस पर 25 जनवरी को आरोपी राजकुमार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है

[25/01, 9:36 PM] +91 95549 78900: *जनता दल यूनाइटेड ने जारी की 20 प्रत्याशियों की सूची*

सुशील कश्यप रोहनिया विधानसभा वाराणसी

मनोज वर्मा गोसाईगंज विधानसभा अयोध्या

अरविंद पटेल मड़िहान विधानसभा मिर्जापुर

अनीता कौल घोरावल विधानसभा सोनभद्र

राबिया बेगम बांगरमऊ विधानसभा उन्नाव

नीरज सिंह पटेल प्रतापपुर विधानसभा प्रयागराज

अजीत प्रताप सिंह करछना विधानसभा प्रयागराज

रमेश चंद्र उपाध्याय बैरिया विधानसभा बलिया

राजेश कुमार शुक्ला भिंगा विधानसभा श्रावस्ती

अतुल प्रताप पटेल राबर्ट्सगंज विधानसभा सोनभद्र

ओम प्रकाश गुप्ता शोहरतगढ़ विधानसभा सिद्धार्थ नगर

सुशील कुमार पटेल मड़ियाहूं विधानसभा जौनपुर

संजय सिंह पटेल चुनार विधानसभा मिर्जापुर

कैलाश नारायण महरौनी विधानसभा ललितपुर

रामाश्रय राजभर भाटपार रानी विधान सभा देवरिया

सतीश सचान भोगनीपुर विधानसभा कानपुर देहात

संजय राज पटेल रानीगंज विधानसभा प्रतापगढ़

दिनेश कुमार जगदीशपुर विधानसभा अमेठी

जगदीश शरण पटेल बिलासपुर विधानसभा रामपुर

आशीष सक्सेना कैंट विधानसभा लखनऊ
[25/01, 9:36 PM] +91 95549 78900: एटीएस के डिप्टी एसपी वाराणसी विपिन कुमार राय को मिला शौर्य चक्र पुरस्कार

हिंदुस्तान 26 जनवरी 2022 को अपना 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के सबसे तेजतर्रार और अपनी ईमानदारी और मेहनत, लगन के नाम से प्रसिद्ध एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड) के लोकप्रिय डिप्टी एसपी वाराणसी विपिन कुमार राय को उनके द्वारा पुलिस विभाग में कई सराहनीय कार्य किए जाने तथा नौकरी के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए व अपराधियों पर कहर बनकर टूटने वाले तथा आम जनता में सिंघम की उपाधि से नवाजे जाने वाले वीरवान को उत्तर प्रदेश के डीजीपी द्वारा शौर्य चक्र पुरस्कार से लखनऊ के पुलिस हेड क्वार्टर में सम्मानित किया जाएगा बताते चलें अवैध धर्मांतरण मानव तस्करी अवैध रोहिंग्या और फेक करेंसी पर बड़ी कार्रवाई करने में भी सफलता डिप्टी एसपी एटीएस को पूर्व में मिली है ऐसे आपराधिक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसमें लिप्त मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर तथा अन्य जगहों से एटीएस के डिप्टी एसपी विपिन कुमार राय द्वारा किया गया ऐसे बहुत से सराहनीय कार्य उनके द्वारा किया गया जिसके लिए उनको पूर्व में भी कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है उनमें से एक इंटरनेशनल यूथ आईकॉन पुरस्कार भी शामिल है जो उत्तराखंड सरकार द्वारा विपिन कुमार राय को दिया गया है डीजीपी उत्तर प्रदेश द्वारा शौर्य पुरस्कार दिए जाने की जानकारी जैसे ही जनमानस को हुई आम लोगों ने इस पुरस्कार पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे पुरस्कार के असल हकदार विपिन कुमार जैसे लोग ही होते हैं
[25/01, 9:38 PM] +91 6392 177 313: *ईरिक्शा पलटा 4 लहूलुहान*

*कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर से मीरापुर जाने वाली सड़क पर बैटरी रिक्शा सवारी लेकर जा रहा था सड़क में गड्ढे अधिक होने से ई रिक्शा चालक संतुलन खो बैठा और सवारियों सहित ई रिक्शा सड़क पर पलट गया इस हादसे में ई-रिक्शा चालक सहित 4 सवारियों को चोटें आई हैं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के मुताबिक ई-रिक्शा चालक अली अहमद पुत्र सोनू मंगलवार की दोपहर कुछ सवारी रेखा देवी सीमा देवी नीता देवी को लेकर मीरापुर की ओर जा रहा था लेकिन रास्ते में सड़क अधिक खराब होने से चालक का संतुलन खो गया और ई रिक्शा सड़क पर पलट गया है ई-रिक्शा पलटते ही सवारियां उसके नीचे दब गई हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने ई-रिक्शा को सीधा करके सवारियों को बाहर निकाला है इस हादसे में चालक अली अहमद रेखा देवी सीमा देवी नीता देवी को गंभीर चोटे आई है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई है

[25/01, 10:14 PM] +91 97921 21202: *विरोधियों की अफवाह पर लगा विराम चायल विधानसभा से भाजपा से संजय गुप्ता का टिकट हुआ क्लियर*

*विधायक संजय गुप्ता के भाजपा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पूरे विधानसभा की जनता में हर्ष का माहौल जगह-जगह बांटी गई मिठाईयां*

*कौशांबी* विधानसभा 2022 के चुनाव में कौशांबी जिले के चायल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को लेकर तमाम विरोधियों द्वारा वर्तमान विधायक संजय गुप्ता के टिकट कटने की चर्चा बनाई जा रही थी लेकिन भाजपा चुनाव समिति ने चायल विधानसभा से विधायक संजय गुप्ता को टिकट देकर अफवाह फैलाने वालों की बातों पर विराम लगा दिया है जैसे ही चायल विधानसभा की जनता को संजय गुप्ता के टिकट फाइनल होने की जानकारी मिली पूरे विधानसभा में उत्साह का माहौल है अपने चहेते विधायक संजय गुप्ता को फिर दोबारा विधानसभा में टिकट मिलने की जानकारी मिलते ही विधानसभा की जनता हर्ष से प्रफुल्लित है खुशी में लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शंभूलाल केसरवानी ने कहा कि आम जनता के बीच गहरी पैठ रखने वाले और व्यापारियों के शुभचिंतक विधायक संजय गुप्ता को टिकट देकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सराहनीय कार्य किया है और जनता उनके इस निर्णय का स्वागत कर रही है उन्होंने कहा कि चायल विधानसभा से संजय गुप्ता विधायक का टिकट फाइनल होने के बाद संजय गुप्ता भारी बहुमत से भाजपा का परचम लहराएंगे उन्होंने कहा कि विरोधियों ने संजय गुप्ता के टिकट कटने बारे में तमाम अफवाह फैलाई थी लेकिन भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने संजय गुप्ता का टिकट फाइनल कर दिया है जैसे ही इस बात की जानकारी विरोधी खेमे में पहुंची है विरोधी खेमे में खलबली मच गई है उन्होंने कहा कि चायल विधानसभा में विरोधी प्रत्याशियों की करारी हार होगी

[25/01, 10:34 PM] +91 84000 70190: *भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने आम जनमानस के विश्वास पर लगाई मुहर*

*कौशाम्बी* चायल विधानसभा से विधायक संजय गुप्ता को भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट दिए जाने के बाद भाजपा नेता प्रेमु मिश्रा ने कहा कि चायल विधानसभा की जनता का भरोसा विधायक संजय गुप्ता पर रहा है और पूरे विधानसभा की जनता को यह भरोसा था कि चायल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी दूसरी बार फिर संजय गुप्ता को टिकट देगी जैसे ही चायल विधायक संजय गुप्ता को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने टिकट दिया है वैसे ही पूरे विधानसभा की जनता में जश्न का माहौल है उन्होंने कहा कि लोकप्रिय विधायक संजय को फिर टिकट दिए जाने की जानकारी मिलते ही आम जनमानस में खुशी की लहर है और टिकट मिलने की जानकारी के बाद आम जनता की खुशी इस बात का प्रतीक है कि चायल विधानसभा से सपा बसपा कांग्रेस सहित अन्य प्रत्याशियों को करारी शिकस्त देते हुए विधायक संजय गुप्ता दूसरी बात ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.