कौशाम्बी25अप्रैल24*शार्ट सर्किट से लगी गेहूं के खेत में आग, किसान का 10 बीघा गेहूं की फसल और भूसा जल कर राख*
*कौशाम्बी।**जिले में शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई है। आग लगने से किसान का 10 बीघा की कटी हुई गेहूं की फसल और भूसा जल कर राख हो गया है।
सूचना के एक घंटे बाद भी घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी है। एक घंटे में 8 किलोमीटर की दूरी फायर ब्रिगेट की टीम नही तय कर पाई ग्रामीणों की मदद से आग की लपटों पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंचने पर किसानो में काफी आक्रोश व्याप्त है।
घटना सिराथू तहसील क्षेत्र के टेंगाई गांव की है जहा दोपहर में अचानक गेंहू के खेत में रखी फसल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से किसानों का लगभग 10 बीघा गेंहू की फसल और भूसा जलकर राख हो गया है। आगजनी की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई। मौके पर लेखपाल पहुंचकर लिखापढ़ी के बाद मदद का आश्वासन किसान को दिया।

More Stories
सिवनी25अक्टूबर25*सिवनी हवाला कांड में जेल में ही रहेंगी सस्पेंड एसडीओपी पूजा पांडे,
लखीमपुर खीरी25अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी दिनभर का बुलेटिन –
लखीमपुर खीरी25अक्टूबर25*एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर डिलेवरी शुल्क बढ़ाने की माँग की।