कौशाम्बी25अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[25/08, 6:35 pm] +91 90050 12271: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के *राष्ट्रीय अध्यक्ष मा• श्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह “राजा भइया” जी* के निर्देशानुसार आज *जिला श्रावस्ती की समीक्षा बैठक दीप वाटिका गेस्ट हाउस, श्रावस्ती* में संपन्न हुई ।
इस मौके पर जिले के समस्त पदाधिकारीगण भारी संख्या में मौजूद रहे ।
समीक्षा बैठक में *मा• श्री कुंवर अक्षय प्रताप सिंह “गोपाल भइया” जी* (नेता जनसत्ता दल विधान परिषद एवं पूर्व सांसद प्रतापगढ़) ने समस्त पदाधिकारियों को आगामी चुनाव में जिलाध्यक्ष के संरक्षण में अपना प्रचार-प्रसार शुरू करने के लिए निर्देशित किया ।
श्री गोपाल जी ने कहा कि जनसत्ता दल का एक एक कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती है, उनके लिए शीर्ष नेतृत्व 24 घंटे साथ खड़ा है ।
इस मौके पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के *राष्ट्रीय महासचिव श्री डाॅ• कैलाशनाथ ओझा जी, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बाबागंज श्री विनोद सरोज जी, प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) श्री बलबीर सिंह “शिवाजी”, मंडल अध्यक्ष देवीपाटन श्री देवानंद सिंह जी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कुलदीप पटेल जी, सदस्य कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री हितेश प्रताप सिंह पंकज जी, जिलाध्यक्ष अयोध्या जेडी सिंह जी* आदि गणमान्य जन मौजूद रहे ।
[25/08, 7:28 pm] +91 96486 24949: *देवीगंज बाईपास का निर्माण कार्य नवम्बर से पूर्व पूर्ण कराने के डीएम ने दिए निर्देश*
*कौशांबी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज निर्माणाधीन देवीगंज बाईपास मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता,लो.नि.वि. ने अवगत कराया कि देवीगंज बाईपास मार्ग की लम्बाई 3.30 किमी0 तथा चौड़ाई 7.00 मी. प्रस्तावित है। भूमि अधिग्रहण प्रकिया पूर्ण कर 16 मी0 चौड़ाई में भूमि का कब्जा,विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, प्रयागराज के माध्यम से दिनांक 28.03.2025 को प्राप्त किया गया। वर्तमान में 2.50 कि०मी० लम्बाई में मिट्टी का कार्य व 350 मी. लम्बाई में जी.एस.बी. का कार्य पूर्ण है,शेष कार्य प्रगति पर है। कार्य स्थल पर जी.एस.बी. के कार्य की मोटाई चेक की गयी,जो मानक के अनुसार 30 से.मी. के सापेक्ष 31 से.मी. पायी गयी।जिलाधिकारी ने देवीगंज बाईपास का निर्माण कार्य माह नवम्बर से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
[25/08, 7:38 pm] +91 98391 01290: *एसपी ने आरटीसी क्लासरूम का औचक निरीक्षण कर रिक्रूट आरक्षियों से किया सीधा संवाद*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार ने 25 अगस्त को पुलिस लाइन स्थित आरटीसी क्लासरूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों से सीधा संवाद कर उनकी ट्रेनिंग व सुविधाओं पर फीडबैक लिया आवास, मेस, स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं का पुलिस अधीक्षक ने गहन निरीक्षण किया अधिकारियों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता और बेहतर बनाने के पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए एसपी का यह कदम न केवल रिक्रूट्स का हौसला बढ़ाने वाला है, बल्कि कौशाम्बी पुलिस की प्रोफेशनल ट्रेनिंग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प भी दर्शाता है कौशाम्बी पुलिस की यह बेहतरीन पहल है
[25/08, 7:38 pm] +91 98391 01290: *एसपी ने आरटीसी क्लासरूम का औचक निरीक्षण कर रिक्रूट आरक्षियों से किया सीधा संवाद*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार ने 25 अगस्त को पुलिस लाइन स्थित आरटीसी क्लासरूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों से सीधा संवाद कर उनकी ट्रेनिंग व सुविधाओं पर फीडबैक लिया आवास, मेस, स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं का पुलिस अधीक्षक ने गहन निरीक्षण किया अधिकारियों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता और बेहतर बनाने के पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए एसपी का यह कदम न केवल रिक्रूट्स का हौसला बढ़ाने वाला है, बल्कि कौशाम्बी पुलिस की प्रोफेशनल ट्रेनिंग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प भी दर्शाता है कौशाम्बी पुलिस की यह बेहतरीन पहल है
More Stories
मथुरा29अगस्त25*पानीगांव में शुरू हुआ तीन दिवसीय बायगीर मेला का आयोजन,*
लखनऊ29अगस्त25*पुलिस ने लापता पिता को बेटे से मिलाया।*(मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य..)*
पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25* पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 44 मामले की सुनवाई की गई