कौशाम्बी25अगस्त25*जफरपुर महावां में राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर इस्लामिक झंडा, तनाव बढ़ा*
*कौशाम्बी*। जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जफरपुर महावां गाँव में राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर इस्लामिक झंडा लगाने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान नासिर उर्फ नस्सन, पुत्र मोहम्मद, पर यह गंभीर आरोप गाँव के निवासी सोनेलाल सेन, पुत्र गरीब दास ने लगाया है। सोनेलाल ने पश्चिम शरीरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज के अपमान और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की बात कही गई है।इस घटना का एक जीपीएस-टैग्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो मामले की गंभीरता को दर्शाता है। जफरपुर महावां गाँव पूर्व में भी तनावग्रस्त रहा है, और यह घटना सामाजिक अशांति को और बढ़ा सकती है। सोनेलाल ने थानाध्यक्ष से प्रार्थना पत्र में माँग की है कि ग्राम प्रधान के खिलाफ भारतीय ध्वज संहिता और राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत कार्रवाई हो, वायरल फोटो की जाँच की जाए और गाँव में शांति सुनिश्चित की जाए।पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और अतिरिक्त बल तैनात किया है। वायरल फोटो की प्रामाणिकता की जाँच चल रही है। स्थानीय निवासियों में रोष है, और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की माँग की जा रही है ताकि गाँव में सामाजिक सौहार्द बना रहे।
More Stories
मथुरा29अगस्त25*पानीगांव में शुरू हुआ तीन दिवसीय बायगीर मेला का आयोजन,*
लखनऊ29अगस्त25*पुलिस ने लापता पिता को बेटे से मिलाया।*(मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य..)*
पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25* पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 44 मामले की सुनवाई की गई