September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25अगस्त25*कौशांबी जिले की बेटी का भवंस मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया स्वागत एवं अभिनंदन*

कौशाम्बी25अगस्त25*कौशांबी जिले की बेटी का भवंस मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया स्वागत एवं अभिनंदन*

कौशाम्बी25अगस्त25*कौशांबी जिले की बेटी का भवंस मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया स्वागत एवं अभिनंदन*

*भरवारी कौशांबी* जिले के भरवारी स्थित गांव विदनपुर ककोड़ा की बेटी कांछी केसरवानी का सब जूनियर शूटिंग बाल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सिलेक्शन हुआ था यह गेम बिहार के गया में 21 अगस्त से 24 अगस्त तक संपन्न हुआ जिसमें उतर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग किया। और महाराष्ट्र को पराजित कर उत्तर प्रदेश की टीम विजेता बनी । कांछी श्री हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी की कक्षा 10 की छात्रा है। कांछीं के पिता देवी शरण केसरवानी व माता श्रीमती पूजा केसरवानी ने बताया कि मेरी बेटी बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि लेती थी और वह भवंस मेहता महाविद्यालय के स्पोर्ट्स एकेडमी में महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के अतिथि प्रवक्ता पंकज कुमार पाल के मार्गदर्शन से और कोच अरविन्द कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त करती है। बेटी के सेलेक्शन होने और विजेता बनने पर कौशांबी ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव संतोष सिंह ,अध्यक्ष ड़ा अरूण कुमार केसरवानी,श्री हुबलाल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल जीवन लाल चौधरी, अजीत रावत व भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी के प्राचार्य प्रो0. प्रबोध श्रीवास्तव ने हर्ष जताते हुए बेटी का स्वागत एवं अभिनंदन किया । इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापक और साथी खिलाड़ियों ने भी खुशी जताते हुए स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Taza Khabar