कौशाम्बी25अक्टूबर23*नाबालिग बालिका का अपहरण सिर काटकर हत्या*
*अपहरण के बाद नामजद तहरीर देने के बाद आरोपियों के घर आने जाने मुलाकात तक सीमित रह गई पुलिस*
*आरोपी युवक के परिवार का बालिकाओ को भगाने का खानदानी पेशा है*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के तेजवापुर गांव से 2 अक्टूबर को एक नाबालिग बालिका को भगा ले जाने की नामजद तहरीर देने के बाद पुलिस केवल आरोपियों के घर आने जाने और उनसे मुलाकात करने तक सीमित रह गई 25 अक्टूबर को बालिका का सिर विहीन कई दिन पुराना सड़ा गला शव गांव के बाहर कुएं में मिला है सूचना पाकर मौके पर भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हालांकि जिस युवक पर बालिका को भगाने के नाम से परिजनों ने तहरीर दी है उस परिवार का बालिकाओ को भगाने का खानदानी पेशा है आरोपी युवक का पिता भी 7 वर्ष पहले 18 वर्ष की एक बालिका को लेकर भाग चुका है उसका भाई भी दो वर्ष पहले एक बालिका को लेकर भाग चुका है भाई और पिता की तर्ज पर युवक भी बालिका को लेकर भाग गया लेकिन पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नही दिखाई वरना बालिका की हत्या होने से बच जाती
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के तेजवापुर गांव की नाबालिक बालिका सावित्री उम्र 16 वर्ष पुत्र सुखलाल को गांव के अभय पुत्र अयोध्या प्रसाद 2 अक्टूबर को अपने साथ भगा ले गए जाते समय सावित्री घर से सोने चांदी के लाखो के जेवर और नगद रुपए भी लेकर गई थी बालिका के गायब होने के बाद उसकी मां ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी लेकिन कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा नहीं दर्ज किया आरोपी युवक के घर कई बार चौकी पुलिस पहुंची पूछताछ कर लौट आई 23 अक्टूबर को फिर चौकी पुलिस आरोपी युवक के घर पहुंची आरोपी अभय को चौकी इंचार्ज ने पकड़ा उसके बाद चौकी इंचार्ज उसके घर से वापस लौट आए नामजद आरोपी को चौकी पुलिस ने गिरफ्तार नही किया आरोपी अभय को पकड़कर उससे पूछताछ करना और बालिका को बरामद करने का प्रयास चौकी और थाना पुलिस ने नहीं किया बुधवार 25 अक्टूबर को गांव के लोग खेत में धान की फसल की कटाई कर रहे थे इसी बीच कुएं की तरफ दातुन तोड़ने किसान गए जिस पर देखा कुएं में मक्खी भिनभिना रही है जिससे किसानों को आशंका हुई जब कुएं के अंदर झांक कर देखा तो उसके अंदर से दुर्गंध उठ रही थी कई दिन पुराना शव पड़ा था मामले की सूचना गांव वालों को मिली मौके पर बालिका के परिवार समेत गांव के तमाम लोग पहुंच गए मामले की सूचना पुलिस को दी गई और कुएं से बालिका का सिर विहीन शव को बाहर निकला गया तो बालिका सावित्री के रूप में शिनाख्त हुई शव का सिर गायब था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौके की स्थिति देखने से एहसास होता है कि कई दिन पहले बालिका की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है अब सवाल उठता है कि कई दिन पहले बालिका की हत्या हो चुकी है तो 23 अक्टूबर को आरोपी युवक को चौकी पुलिस उसके घर से ले गई और आरोपी युवक को वापस क्यों छोड़ दी उन्होंने इस मामले में क्यो पूछताछ नही किया यदि पुलिस सचेत होती तो बालिका की हत्या न होती लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया या फिर आरोपियों से थाना चौकी पुलिस की साठगांठ हो चुकी थी लापरवाही बरतने वाले थाना और चौकी पुलिस के कारनामों को गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारी क्या कठोर कार्रवाई करेंगे या फिर इसी तरह थाना और चौकी पुलिस की लापरवाही से लोगों की हत्याएं होती रहेगी
*शव मिलते ही भाग खड़े हुए आरोपी*
*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के तेजवापुर गांव में नाबालिग बालिका के अपहरण के बाद हत्या कर सिर विहीन शव को कुएं में फेक जाने के बाद जैसे ही कुएं से शव मिलने की जानकारी गांव में पहुँची पुलिस को मिली लाश निकालने से पहले आरोपी और उसके पिता को पुलिस ने दोनों को पकड़ कर थाने ले गई उसके बादआरोपी के भाई समेत पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया है बताया जाता है कि पड़ोसी गांव के एक दबंग के घर आरोपियों के घर वाले ने शरण ले ली है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशांबी9648709715*
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*