कौशाम्बी24सितम्बर25*रैनबो लाइब्रेरी का फीता काट कर प्राचार्य ने किया उद्घाटन*
*सेंट फ्रांसिस स्कूल के कर्मचारी ने खोली लायब्रेरी बच्चों को मिलेगी तकनीकी ज्ञान के साथ तमाम जानकारी*
*भरवारी कौशांबी* नगर पालिका परिषद अंतर्गत कस्बा भरवारी पानी टंकी निवासी एवं सेंट फ्रांसिस स्कूल के जिम्मेदार कर्मचारी जितेंद्र कुमार सिंह ने रेनबो लाइब्रेरी खोलकर एकतरफ बच्चो को ज्ञान रूपी उपहार देने का कार्य किया वही इस लाइब्रेरी के खुलने से बच्चों में पढ़ने की लालसा बढ़ेगी इस रेनबो लाइब्रेरी का उद्घाटन सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्राचार्य डॉ डिसूजा ने फीता काट कर किया इस बीच विद्वान पंडित द्वारा मंत्रोच्चार का उपयोग किया गया lइस बीच फीता काटें जाने के बाद भगवान बजरंग बली महाराज के नाम से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तत्पश्चात प्रसाद स्वरूप भोजन रूपी प्रसाद ग्रहण कराया गया इस मौके पर प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह दिनेश यादव दशरथ करवरिया रेनबो लाइब्रेरी के मालिक जितेंद्र कुमार सिंह शिवेंद्र सिंह मेडी लाल सहित मोहल्ले के काफी संभ्रांत लोग मौजूद थे l
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत*
कौशाम्बी28सितम्बर25*सीओ अभिषेक सिंह ने मूरतगंज चौराहे पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान*
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम में ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा