कौशाम्बी24सितम्बर25*बीओबी के सैकड़ों खाताधारकों काे झटका, मनौरी बाजार में बैंक मित्र ने लाखों लेकर हुआ फरार*
*पीड़ित लोगो ने डीएम और एसपी कौशाम्बी से लगाई न्याय की गुहार*
*बैंक ऑफ बड़ौदा मोहम्मद पुर शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है*
*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी*...कौशाम्बी जिले के महमूदपुर मनौरी मेें बैंक मि़त्र ने बीओबी के सैकड़ों खाताधारकों काे झटका दिया है और लाखों रुपए लेकर फरार हुआ है। करीब एक साल से सत्यम यादव नाम का व्यक्ति महमूद पुर मनौरी बाजार में बैंक ऑफ बडौदा शाखा का मिनी बैंक चलाता था।लोगो का कहना है कि अंगूठा लगाकर धोखाधड़ी से लाखों रुपए निकाल लिए और यही नहीं रसीद देकर लोगो का पैसा न जमा करने का आरोप लगा है। लोगो के पास पैसे जमा करने की पर्ची भी है लेकिन पैसा खाते में नहीं जमा हुए। जब लोग कहते थे कि बैंक कापी में पैसा चढ़ा दो तो सर्वर डाउन है का बहाना बनाकर पासबुक में प्रिंट नहीं करता था। बैंक मित्र लोगो का अंगूठा लगवा लेता था और थोड़े बहुत पैसे दे देता था और पास बुक में नहीं चढ़ाता था ताकि लोगों को मालूम न पड़े कि उनके कितने पैसे अंगूठे के माध्यम से निकालें गए।जब बैंक मित्र मिनी बैंक बंद करके फरार हो गया तो कई दिनों से बैंक नहीं खुला तो लोगों शक हुआ। 25 अगस्त से मिनी बैंक बंद करके बैंक मित्र फरार हो गया।पीड़ित लोगो ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।लोगो ने डीएम और एसपी कौशाम्बी से इस मामले की शिकायत करने की बात कही है। महीने भर बीत जाने के बाद पीड़ित लोग न्याय के लिए दर दर भटक रहे। व्यापार संगठन ने भी इस मामले में आवाज उठाई है।
चायल तहसील क्षेत्र के महमूदपुर मनौरी बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा का एक मिनी बैंक सेंटर खुला था। सत्यम यादव रतगहा गांव चलाता था। गांव के लोग यहां आकर अपने पैसे जमा करते जिसकी वह रिसीविंग भी देता। लेकिन पास बुक में नहीं चढ़ाता था। जब लोग पास बुक में पैसा चढ़ाने की बात करते तो सर्वर न होने की बात बताता।बीते कुछ दिनों से सेंटर न खुलने पर लोगों को शक हुआ। इस पर जानकारी की गई तो पता चला कि वह गायब है। बुधवार को ग्रामीणों ने मोहम्मद पुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंच कर बताया कि बैंक मित्र करीब 40 लाख रुपये लेकर फरार है। इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मोहमदपुर प्रबंधक ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने अपना खाता संख्या और नाम और धोखाधड़ी में गए पैसों का जिक्र करते हुए एक पत्र प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा मोहम्मद पुर को सौंपा।
बुधवार को चायल ब्लाक के मोहम्मद पुर ग्राम में स्थित बैंक आफ बड़ौदा पर करीब 40-50 ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ देख कर्मचारी हैरान हो गए। इस पर कर्मचारियों ने उनसे जानकारी ली तो पता चला कि महमूद पुर मनौरी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी शाखा का बैंक मित्र सत्यम यादव ने ग्रामीणों का करीब 40 लाख रुपये का गबन किया है। ग्रामीण तीरथ राम केसरवानी, आयुष केसरवानी, राखी सोनकर, नुसरत बेगम, लालती देवी, अंकित शर्मा, शिल्पी, गंगा प्रसाद, रवि केसरवानी, सुनीता देवी आदि ने बताया कि नरेंद्र बीते करीब एक साल से गांव और आस पास के लोगोें का पैसा जमा करा रहा था। लोगो का कहना है
कुछ दिन तक रशीद भी दी लेकिन बाद में वह पासबुक पर लिखकर देने लगा कि पैसा जमा कर लिया गया है।ग्रामीणों के खातों में करीब 12 लाख रुपये जमा था और करीब आठ लाख रुपये उसने जमा न कर अपने पास रख लिए। बताया कि कुछ दिनों से जब सेंटर नहीं खुला तो उन्हें शक हुआ।
गौरतलब हो कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के माइक्रो-एटीएम से आधार लगाकर पैसे निकाले जाने की घटनाओं की रिपोर्ट आ रही हैं, जो आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के दुरुपयोग से जुड़ा है, जहां एक बैंक मित्र या ऑपरेटर ग्राहकों के अंगूठे के निशान (बायोमेट्रिक्स) का दुरुपयोग करके उनके खातों से पैसे निकालता है।हालांकि, यह एक धोखाधड़ी का मामला है और बैंक ऑपरेटर की गलती है. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम और आरबी आई के नियमों के अनुसार,आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम
लेनदेन करने के लिए ग्राहक की स्पष्ट सहमति और अंगूठे का निशान अनिवार्य है, इसलिए ऐसे मामलों में बैंक की जिम्मेदारी है कि वह अपने ग्राहकों को ऐसे धोखाधड़ी से बचाए।
कुछ बैंक मित्र या ऑपरेटर ग्राहकों को पैसे निकालने की सेवा देने के बहाने से उनके आधार और बायोमेट्रिक्स का दुरुपयोग करते हैं।
ग्राहक को अंगूठे का निशान लगाने को कहा जाता है, और ऑपरेटर कुछ और करने का दिखावा करके उनके खाते से अनाधिकृत रूप से पैसे निकाल लेता है
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा