September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24सितम्बर25*नटराज मूर्तिकार की अद्भुत कला बनी कौशांबी का गौरव*

कौशाम्बी24सितम्बर25*नटराज मूर्तिकार की अद्भुत कला बनी कौशांबी का गौरव*

कौशाम्बी24सितम्बर25*नटराज मूर्तिकार की अद्भुत कला बनी कौशांबी का गौरव*

*कौशांबी* । पश्चिम शरीरा के प्रसिद्ध नटराज मूर्तिकार अपनी अनोखी कला और समर्पण से लोगों का दिल लगातार जीत रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने मां दुर्गा की मुस्कुराती हुई प्रतिमाओं का ऐसा आकर्षक निर्माण किया है, जिसकी चर्चा कौशांबी जिले के साथ-साथ आसपास के जनपदों में भी तेजी से हो रही है।

नटराज मूर्तिकार कई वर्षों से प्रतिमाओं के निर्माण में अपनी प्रतिभा का परिचय देते आ रहे हैं। उनकी बनाई मूर्तियां सिर्फ पूजा का माध्यम नहीं होतीं, बल्कि उनमें सौंदर्य, भक्ति और आध्यात्मिक शांति का अनोखा संगम देखने को मिलता है। यही कारण है कि उनकी कृतियों को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं और उनकी कला की सराहना करते हैं।कला के प्रति उनका अथक परिश्रम और लगन उन्हें न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि व्यापक समाज में पहचान दिला चुका है। आज नटराज मूर्तिकार कौशांबी की शान बन चुके हैं और उनकी कला जिले की सांस्कृतिक धरोहर को और अधिक समृद्ध कर रही है।

Taza Khabar