कौशाम्बी24सितम्बर24*हेलो किड्स भरवारी के नन्हे पर्यावरण रक्षकों ने दिया सेव इलेक्ट्रिसिटी का संदेश*
*कौशाम्बी।* केपीएस भरवारी के हेलो किड्स शाखा में बच्चों ने बिजली बचाने का संदेश देकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई। इस कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से बिजली की बचत का महत्व समझाया। बच्चों ने रंग-बिरंगे पोस्टर्स और मॉडल्स बनाकर यह संदेश दिया कि कैसे बिजली की बचत से हम न केवल पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं, बल्कि ऊर्जा का सही उपयोग भी कर सकते हैं।
गतिविधि की शुरुआत में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसके बाद पोस्टर और मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए बिजली बचाने के उपायों पर आधारित मॉडल्स तैयार किए, जिनमें सोलर पैनल, ऊर्जा संरक्षण के उपकरण, और बिजली के कम उपयोग के फायदे जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रदर्शित किया गया।
संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों को बचपन से ही पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाती हैं और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने सभी लोगों से भी अपील की कि वे बच्चों के साथ मिलकर बिजली की बचत के लिए कदम उठाएं।
इस कार्यक्रम में बच्चों के जोश और उत्साह ने यह साबित कर दिया कि छोटे बच्चे भी बड़े संदेश देने में सक्षम होते हैं। स्कूल की अध्यापिकांए बच्चों की इस गतिविधि से काफी प्रभावित हुई और सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे भी अपने दैनिक जीवन में बिजली बचाने के प्रयास करेंगे।
इस दौरान इशिका माही , अनामिका ,दिव्या नेहा आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
More Stories
हरिद्वार-दिल्ली09अप्रैल25 *नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा,
*👉लखनऊ 09अप्रैल 25*रात 10 बजे की बड़ी खबरें लखनऊ-यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक
लखनऊ 09 अप्रैल25 शाम 7 बजे की बड़ी खबरें..लखनऊ-सीएम योगी ने आलू किसानों को बड़ी सौगात दी,