May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24सितम्बर23*तेज रफ्तार ट्रक के बिजली के खंभे से टकराने से गिरा खम्भा महिला की मौत*

कौशाम्बी24सितम्बर23*तेज रफ्तार ट्रक के बिजली के खंभे से टकराने से गिरा खम्भा महिला की मौत*

कौशाम्बी24सितम्बर23*तेज रफ्तार ट्रक के बिजली के खंभे से टकराने से गिरा खम्भा महिला की मौत

*आक्रोशित लोगों ने शव रखकर सड़क पर किया चक्का जाम हादसे में एक भैंस की भी हुई मौत*

*कौशाम्बी।* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा गांव में बीती रात्रि लगभग 10:00 बजे गिट्टी लदी अनियंत्रित ट्रक बिजली के तीन खंभे से टकरा गयी जिससे बिजली का खंभा टूट कर गिर गया झोपड़ी के बाहर सो रही महिला खंभे की चपेट में आ रही जिससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है ट्रक चालक की लापरवाही से महिला की मौत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश बेकाबू हो गया और लोगों ने शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया मामले की सूचना मिलते ही भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची लोगों को समझा बूझकर आक्रोश शांत कराया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हादसे के बाद महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने दुर्घटना करने वाली ट्रक और उसके चालक को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात्रि में गिट्टी लाद कर एक ट्रक महेवा घाट मूरतगंज मार्ग पर जा रही थी जैसे ही ट्रक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा गांव के पास पहुंची ट्रक चालक अचानक अनियंत्रित हो गया और बिजली के खंभे से टकरा गया टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन बिजली के खम्भे टूटकर जमीन पर गिर पड़े झोपड़ी के बाहर सो रही महिला सेवकी सरोज पत्नी धर्मराज सरोज की बिजली के खंभे में दब जाने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है इस हादसे में बगल में बधी भैंस के ऊपर बिजली का खंभे गिर गया जिससे भैंस की भी मृत्यु हो गई आनन फानन में सूचना पुलिस को दी गई मौके पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस पहुँची और पंचनामा भर कर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जेसीबी बुलाकर भैंस को दफन कर दिया वही पुलिस ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया है आक्रोशित लोगों ने ट्रक को खड़ा कर रोड पर चक्का जाम कर दिया सुबह 8:00 बजे के लगभग मंझनपुर पुलिस जाम हटाने के लिए ग्रामीणों के बीच पहुँची काफी देर तक ग्रामीण हो हल्ला करते रहे सूचना पाकर नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी भी मौके पर पहुंच गए हैं काफी समझाने के बुझाने के बाद ग्रामीण माने तब सड़क का जाम समाप्त हो सका है।

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.