कौशाम्बी24मई24*हमले की सूचना थाने में देने के 14 घंटे के भीतर फिर पूरे कुनबे पर हमला*
*बेलगाम चरवा पुलिस के चलते क्षेत्र में बढ़ा अपराधियों का बर्चस्व पुलिस वर्दी कलंकित*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हो गई है उप निरीक्षक और सिपाही अपराधियों को संरक्षण देकर धन वसूली में लगे हैं जिससे इलाके में आम जनता का जीना मुहाल हो गया है चारों ओर भय दहशत का माहौल बना हुआ है अपराधी बेखौफ है चोरी की घटनाएं भी क्षेत्र में तेजी से बढ़ी हैं मारपीट और हमले के मामले में पुलिस पीड़ितों की मदद करने के बजाय हमलावरों की तरफदारी कर धन वसूली में लगी हुई है जिससे पुलिस वर्दी कलंकित हो रही है लेकिन चरवा थाना पुलिस के अपराधियों को संरक्षण देकर धन वसूली करने के मामले को क्षेत्राधिकारी ने भी संज्ञान लेकर पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना पुलिस को निलंबित कराकर कार्रवाई करने की सिफारिश नहीं की है जिससे चरवा थाना पुलिस के कारनामे से आए दिन वर्दी कलंकित हो रही है ताजा मामला चरवा थाना क्षेत्र के बहादुर का पूरा चरवा की सुषमा देवी पत्नी अमरनाथ का है 23 मई की रात 6:30 बजे सुषमा और उसके पति पर हमला किया गया मामले की सूचना थाने को दी गई थाने में सूचना देने के बाद 14 घंटे के भीतर 24 मई की सुबह 8:00 बजे दंपति और उसके बेटे बेटी पर फिर उसकी जेठानी गीता ने 10 लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडा लात घूसों से बेरहमी से हमला कर कानून व्यवस्था को तार तार कर दिया गया है दूसरी बार के हमले में सुषमा उसका पति अमरनाथ बेटी करिश्मा बेटा बृजेश घायल हो गए हैं लेकिन प्रत्येक मामले में थाना पुलिस जांच कार्यवाही की बात करती रह जाती है अभी धमसेड़ा गांव की सोनिया देवी और उसकी बेटियों पर प्राणघातक हमले के बाद उसके घर को तहस-नहस करके घर से लाखों का सामान हमलावर उठा ले गए हैं जमीन पर कब्जा कर लिया है इस मामले में चरवा पुलिस ने डीजीपी को भी गुमराह कर दिया है बेलगाम चरवा थाना पुलिस ने पूरी वर्दी को कलंकित कर वसूली की थी इस मामले की शिकायत के बाद जाँच शुरू हुई यह मामला अभी ठंड भी नहीं पड़ा कि चरवा थाना पुलिस ने फिर पुलिस वर्दी शर्मसार कर दी।
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के बहादुर का पूरा चरवा गांव में गीता देवी ने रास्ते की जमीन पर खूंटा लगाकर पशुओं को चारा देने के लिए हौदा रख दिया और वहीं पर पशुओं को बांधती है जिससे पूरा रास्ता बंद हो गया है आने जाने वाले लोगों पर पशु हमला करते हैं जिससे कई लोग चोटहिल हो चुके हैं इस मामले की शिकायत आरोपी से करने पर 23 मई को 6:30 बजे शाम सुषमा देवी और उसके पति अमरनाथ पर लाठी डंडे से हमला किया गया जान से मारने की धमकी दी गई थी मामले की सूचना चरवा पुलिस को दी गई लेकिन इस मामले में पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की घटना को अभी 14 घंटे नहीं बीते थे कि 24 मई की सुबह 8:00 बजे फिर गीता देवी ने अपनी बहन रीता वा कैलाश वा चाचा ससुर राममिलन वा उसके लड़का वा सलमा वा मनोज वा बड़ी बहन वा उसका लड़का और अपनी बेटी मुल्ली को एकत्रित करके सुषमा देवी के घर मे घुसकर लाठी डंडे लात घूसा से फिर हमला बोल दिया पूरे कुनबा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया चीख पुकार सुनकर उसका पति भी पहुंच गया जिस पर उसके पति अमरनाथ को भी बेरहमी से पीटा गया बेटी करिश्मा और बेटा बृजेश भी पहुंचे उन्हें भी लाठी डंडे से पीटा गया जमीन पर पटक पटक कर मारा पीटा गया देखने वाले के कलेजे दहल गए जिससे सुषमा के परिवार के चार लोग लहूलुहान हो गए मामले की सूचना थाना पुलिस को फिर दी गई है लेकिन अभी तक मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है अब सवाल उठता है कि पुलिस को सूचना देने के बाद वही हमलावर उसी पीड़ित परिवार पर फिर हमला कर दे तो इससे ज्यादा पुलिस की किरकिरी क्या होगी चरवा पुलिस के अनुशासनहीनता को आला अधिकारियों को संज्ञान लेना होगा और कठोर कार्रवाई कर दंडित करते हुए आम जनता को कानून न्याय पर भरोसा दिलाना होगा।
*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[24/05, 2:12 pm] +91 99191 60604: *पूरे कुनबे पर लाठी डंडे से किया हमला*
*कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के असरफपुर के मजरा वीरनपर की रहने वाली श्रीमती पत्नी मेवा लाल के घर पर घुसकर पूनम देवी पत्नी सुजीत कुमार ने अपने देवर जेठ कंचन परवेश निरंजन सुनील अनिल आदि के साथ मिलकर 22 मई की शाम 7:00 बजे श्रीमती के परिवार पर लाठी डंडे सरिया से हमला बोल दिया इस हमले में श्रीमती वा मानिक वा गुलाब वा सुषमा वा सुमन वा सीमा लहूलुहान हो गए हैं आरोप है कि महिलाओं के ब्लाउज फाड़ दिए गए हैं और जैसे 5000 छीन लिया गया है मोबाइल भी पटक दिया गया है जिससे टूट गया है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*