October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी24फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[24/02, 7:50 pm] +91 81156 50600: *गोवंश लदी बोलेरो पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर,ऑटो सवार आधा दर्जन लोग घायल*

*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली के नजदीक नई तहसील के पास पालतू गोवंश लदी बोलेरो पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी,हादसे में ऑटो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए,मौके पर पहुंचे राहगीरों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया,घटना के बाद भाग रहे पिकअप ड्राइवर को राहगीरों ने पकड़ लिया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में लिया और कार्यवाई में जुट गई।घटना सैनी कोतवाली के सिराथू तहसील के पास की है जहा सैनी से फतेहपुर जिला बिंदकी खजुहा निवासी रफीक पुत्र अब्दुल रसीद,चांदनी पत्नी रफीक बच्ची आहेद फातमा मंझनपुर निवासी नाजिम पत्नी लाल मियां,चायल के अन्नापुर निवासी कंचन सिंह पुत्र स्व . रोशन लाल आटो में बैठकर सिराथू कस्बे से होकर कही जा रहे थे। तहसील गेट के समीप आटो पहुंची तभी सामने से आई पिकप गाड़ी ने तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आटो बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई। आटो में बैठी सवारियां सड़क पर गिर पड़ी।जिससे उन्हें चोट आ गई राहगीरों ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है ।पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

[24/02, 7:52 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: Breaking#

कासगंज से बहुत बड़ी खबर, सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत

ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 15 लोगों की मौत , 8 महिलाओं और 7 बच्चों की मौत

गंगा स्नान के लिए जाते समय हुआ सड़क हादसा

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे का शिकार

सड़क हादसे में लगभग 25 लोग गंभीर घायल

पटियाली थाना क्षेत्र के दरियाबगंज की घटना.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक अफसरों को तत्काल प्रभाव से बचाव और राहत कार्य मे जुटने के लिए कहा
[24/02, 8:01 pm] +91 81156 50600: *जी के स्कूल के बच्चों ने एनुअल फंक्शन के दौरान सुंदर प्रस्तुतियों से मोहा मन।*

*अझुवा कौशांबी*-नगर पंचायत सिराथू में जीके कानवेंट स्कूल की 7वीं वर्षगांठ पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा एनुअल फंक्शन का आयोजन कराया गया जहां विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर गीतों द्वारा कार्यक्रम में आए लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद अरमान द्वारा पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। बता दें कि के 7 वर्षों से सिराथू कस्बे में संचालित ग कन्वेंट स्कूल की वर्षगांठ पर एनुअल फंक्शन का आयोजन कराया गया इस दौरान विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद अरमान ने बताया कि सोशल मीडिया के दौर में अभिभावकों द्वारा बच्चों को समय न दिया जाने के कारण बच्चों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें फहद नीरज शुभम साक्षी भूमि हुआ अन्य बच्चों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के अध्यक्ष भोला यादव व सिराथू विधायक प्रतिनिधि कमलेश पटेल के साथ-साथ संयारा प्रधान सलाउद्दीन अहमद व नगियामई प्रधान परवेज़ अहमद मौजूद रहे।
[24/02, 8:03 pm] +91 87075 65377: लोगों के अंदर पुलिस प्रशासन का ख़ौफ ही खत्म हो गया है.

देखिए कैसे ये लोग दरोग़ा पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर रहे हैं. मामला यूपी के आगरा का है. हमलावर मछली पकड़ने वाले बताये जा रहे हैं. दारोगा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है..
[24/02, 8:21 pm] +91 81156 50600: *ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के जानकीपुर के पास बाइक सवार की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई है सूचना पर पहुंची सिराथू चौकी पुलिस जांच में जुट गई है।

घटनाक्रम के मुताबिक कड़ा धाम दारा नगर के पास केठैया गांव निवासी राजेश सोनकर उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र भदैया जो कि फल की फेरी करता है उसी सिलसिले में धाता से मोटरसाइकिल से अपने घर वापस जा रहा था सिराथू कस्बे के जानकी पुर के पास सड़क पर जा रहे अनियंत्रित खाली बालू ट्रैक्टर गाड़ी से टकरा गया जिसमे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ट्रैक्टर चालक शुकुल पुर धाता निवासी सूरज पुत्र गरीब दास ट्रैक्टर में बालू लाद कर सिराथू तहसील के भडेहरी गांव बालू गिराने आया था उसी ट्रैक्टर वाहन की चपेट में आ गया दुर्घटना से मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई सूचना पर मौके पर पहुंची सिराथू चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर मय चालक हिरासत में लेकर शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।मृतक युवक के 2 मासूम छोटे बच्चे एक 3 वर्ष एक बच्चा लगभग डेढ़ वर्ष रो रो कर बेहोश हो रहे हैं मौके पर परिजन पहुंच गए हैं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

Taza Khabar