कौशाम्बी24नवम्बर24*श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब*
*कौशाम्बी* नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है रविवार को कथावाचक उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में कलश यात्रा का आयोजन सैकड़ों महिला पुरुष भक्तों ने किया
कलश में पवित्र गंगाजल भरकर विधि विधान से कलश की पूजन अर्चन का सैकड़ो महिलाओं पुरुषों ने सिर पर कलश रखकर प्रभु का जयकारा करते हुए नगर क्षेत्र में भ्रमण किया है संगीतमयी धुन में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में भक्तों का उत्साह देखा जा सकता है कार्यक्रम के आयोजन में आयोजक राज बहादुर केशरवानी उनकी पत्नी राजकली देवी और उनके पुत्र अजय कुमार विजय कुमार सहित परिवार के महिलाओं पुरुषों बच्चे बूढ़े भक्त नगर के लोग कलश यात्रा में शामिल होकर प्रभु का जयकारा करते हुए नगर क्षेत्र में भ्रमण किया कथा वाचक उमा शंकर त्रिपाठी ने श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंग पर विस्तार से चर्चा की
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।