कौशाम्बी24नवम्बर23*मनौरी में श्याम मित्र मंडल द्वारा मनाया गया श्याम बाबा का जन्मोत्सव*
*ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है गाने पर जमकर नाचे श्रोतागण*
*कौशाम्बी।* सुल्तानपुर जनपद से आये प्रसिद्ध गायक धर्मेंद्र पांडेय ने मचाया धमाल अपने बुलंद आवाज से शिव तांडव मंत्रोच्चार को गाकर श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया उनके सहयोगी गायक धीरज उपाध्याय ,अतुल पांडेय सुल्तान पुर व रजत केशरवानी कौशाम्बी भी मौजूद रहे
23 नवम्बर दिन गुरुवार को देवउठनी एकादशी पर्व पर श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनौरी बाजार में श्याम मित्र मंडल द्वारा भव्य तरीके से के काटकर व बाबा को छप्पन भोग लगाकर महिलाएं व पुरुष भक्ति गीतों पर नाचते गाते मनाया गया साथ ही अमृत तुल्य भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे
जन्मोत्सव समय मे जैसे ही रात्रि 12 बजे वैसे ही श्याम भक्तो ने आतिशबाजी कर पटाखे छुड़ाए व भक्ति संगीत पर महिलाओं ने भी खूब डांस किया श्याम मित्र मंडल मनौरी से रजत केशरवानी ,पवन केशरवानी ,सबलू केशरवानी ,अंकित केशरवानी ,जग्गा केशरवानी ,प्रदीप केशरवानी ,कान्हा केशरवानी ,रिंकू केशरवानी ,शशि बाबू भट्टा वाले आदि श्याम भक्त रहे मौजूद।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत