October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24जून*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी24जून*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[6/24, 17:54] +91 99191 96696: *एक महीना बीता महिला की हत्या करने वाले को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में 18 मई को रामपति पत्नी रामानंद की हत्या किए जाने के बाद मामले में कोखराज थाने में मुकदमा अपराध संख्या 312 सन 2022 दर्ज कर पुलिस ने हमलावरों की तलाश की लेकिन एक हमलावर की गिरफ़्तारी के बाद मुकदमे में नामजद अन्य हमलावरों को कोखराज पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है हमलावरों की गिरफ्तारी में लापरवाह बन चुकी कोखराज थाना पुलिस से पीड़ित परिजन लगातार अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है पीड़ित परिजनों ने मुकदमा के विवेचक पर आरोपियों से सांठगांठ का आरोप लगाया है

[6/24, 17:54] +91 99191 96696: *पुलिस की कार्यवाही से क्षुब्ध महिला ने सिपाही के ऊपर लगाया फ़र्ज़ी बलात्कार के प्रयास का आरोप*

*मिनी बैंक सेंटर में तोड़ फोड़ व घर मे घुस कर तांडव करने वाली महिला के खिलाफ थाना कौशाम्बी पुलिस द्वारा किये कार्यवाही से छुब्ध महिला लगा रही है सिपाही के खिलाफ फ़र्ज़ी छेड़खानी व बलात्कार का प्रयास का आरोप*

*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कौशांबी थाना अंतर्गत बिजिया चौराहा के एक मिनी बैंक सेंटर में कुछ महिलाओं द्वारा दिनांक 22 जून को तोड़ फोड़ व घर मे घुस कर तांडव करना गाली गलौझ व ईंट पत्थर चलाये जाने की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई शिकायत के बाद थाना पुलिस द्वारा उक्त महिलाओ के विरुद्ध एनसीआर संख्या 0026/2022 धारा 504,427 दर्ज कर 151 में चालान किया गया था इस पुलिसिया कार्यवाही से क्षुब्ध हो कर उक्त महिला उच्च अधिकारियों के पास थाना कौशाम्बी पुलिस वालों के विरुद्ध फ़र्ज़ी छेड़खानी की शिकायत कर रही है इन महिलाओं का आतंक जनता में इतना भय व्याप्त है कि कोई इन महिलाओं के सामने पड़ने में डरते है इसी तरह कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के एक व्यक्ति के विरुद्ध इसी महिला ने फ़र्ज़ी आरोप लगा कर उस व्यक्ति से पैसे वसूले थे

[6/24, 18:00] +91 96706 43576: *मंत्री को बदनाम कर ठगी करने में लगे युवकों पर मेहरबान पुलिस*

*3 महीने से चायल सर्किल क्षेत्र के थाना और पुलिस चौकी प्रभारी महिलाओं को न्याय देने के बजाय झाड़ रहा अपना पल्ला*

*कौशाम्बी।* जिले में इन दिनों नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वालों का गिरोह तेजी से सक्रिय है महिलाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले युवकों ने जिले की सैकड़ों महिलाओं से करोड़ों की ठगी की है चायल तहसील और मंझनपुर तहसील क्षेत्र के दो युवकों के रैकेट ने चिटफंड कम्पनी की एनजीओ के नाम पर सैकड़ो महिलाओं को रोजगार देने का सब्जबाग दिखाया सिक्योरिटी धनराशि के नाम पर ठगी में लगे युवकों ने धन उगाही शुरू किया मामले में भाजपा सरकार के एक मंत्री को शामिल बताकर युवकों ने मंत्री को भी बदनाम करना शुरू कर दिया जब महिलाओं को सिक्योरिटी की रकम दिए जाने के बाद नौकरी नहीं मिली तो महिलाओं को ठगे जाने का एहसास होने लगा बताया जाता है कि चायल तहसील क्षेत्र के ताजपुर का राममिलन और समदा के रहने वाले बृजेंद्र कुमार ने सैकड़ों महिलाओं से करोड़ों के रकम की ठगी की है।

नौकरी देने के नाम पर ठगों के गिरोह में फंस चुकी महिलाओं ने युवकों के खिलाफ मोर्चा खोला और महिलाओं ने पुलिस की शरण ली मामले की सूचना 23 मार्च को क्षेत्राधिकारी चायल को देकर ठगों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई लेकिन जांच के नाम पर महिलाओं का प्रार्थना पत्र रद्दी में डाल दिया गया महगाव रिपोर्टिंग चौकी पुलिस को भी महिलाओं ने सूचना दिया लेकिन महिलाओं को न्याय नहीं मिल सका और उन्हें अपने क्षेत्र में अपराध ना होना कह कर टाल दिया गया जिस पर महिलाओं ने पिपरी थाने में भी सूचना देकर आरोपियों की गिरफ्तारी कराए जाने उन पर मुकदमा दर्ज कराया जाने का निवेदन किया लेकिन महिलाओं को वहां भी न्याय नहीं मिल सका जिस पर चायल पुलिस चौकी को भी महिलाओं ने सूचना देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की लेकिन पुलिस बार-बार अपने क्षेत्र में अपराध ना होना बता कर ठगी की शिकार महिलाओं को इस थाने से उस थाने पुलिस भेजती रही धीरे धीरे पुलिस को प्रार्थना पत्र देते महिलाओं को 3 महीने बीत चुके हैं लेकिन ठगी में लिप्त लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है जिससे ठगी में लिप्त युवकों के हौसले बुलंद है

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले युवक के झांसे से पीड़ित मनीषा यादव विमला यादव सुनीता पाल रंजीता देवी उर्मिला देवी अंजू शर्मा सुनीता मिश्रा ममता तिवारी सावित्री सोनी ममता कुशवाहा रूमा यादव सरिता देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर ठगों के कारनामों को बताते हुए कार्यवाही की मांग की है लेकिन महिलाओं को पुलिस से न्याय नहीं मिल सका है

एक तरफ योगी सरकार महिलाओं पर होने वाले जुल्म ज्यादती अत्याचार अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दे रही है दूसरी तरफ 3 महीने से महिलाएं न्याय के लिए पुलिस की चौखट पर दौड़ लगा रही हैं जिससे महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस की कार्यवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है न्याय न मिलने से पीड़ित महिलाओं ने आम आदमी पार्टी के नेता विष्णु जयसवाल के साथ कलेक्ट्रेट के बाहर डाइट मैदान में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की है इस दौरान पीड़ित महिलाओं के साथ आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Taza Khabar