कौशाम्बी24जून*युवा विरोधी केंद्र सरकार युवाओं को बना देगी चौकीदार…अजय सोनी*
*केन्द्र सरकार की अग्निवीर योजना के विरोध में समर्थ किसान पार्टी का राष्ट्रपति को ज्ञापन*
*कौशाम्बी।* समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को भारतीय सेना में महज चार साल के लिए नौकरी पर रखे जाने के विरोध में शुक्रवार को सिराथू तहसील में महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को संबोधित एक ज्ञापन सिराथू उपजिलाधिकारी राहुल भट्ट को सौंपा गया। पार्टी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में पार्टी के कई नेताओं ने देश के राष्ट्रपति के पास एक ज्ञापन भेजा। भेजे गए ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा देश के युवाओं को सिर्फ चार सालों के लिए भारतीय सेना में नौकरी पर रखे पर ऐतराज जताया गया। साथ ही मांग की गई कि देश के युवाओं को सेना में पूर्णकालिक अवधि के लिए नौकरी पर रखा जाय। ज्ञापन स्वीकार करते हुए उपजिलाधिकारी सिराथू ने ज्ञापन को महामहिम राष्ट्रपति को भेजने का आश्वासन दिया।
इसके पूर्व पार्टी के लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार युवा विरोधी है और देश के युवाओं को चौकीदार बनाने का प्रयास कर रही है। आगे कहा कि चार सालों की नौकरी के बाद देश की युवा शक्ति रोजगार के लिए दर दर भटकने को विवश होगी। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि समर्थ किसान पार्टी केंद्र सरकार से देश के युवाओं को सेना में पूर्णकालिक अवधि के लिए नियुक्त करने की मांग करती है। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र केसरवानी, परिहार लोधी, आदित्य तिवारी, अखिलेश विश्वकर्मा, दुखराज सरोज आदि मौजूद रहे।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।