कौशाम्बी24जून*प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत रीवर रैंचिग कार्यक्रम अंतर्गत जिलास्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
आज दिनांक 24 जून दिन शुक्रवार को मत्स्य विभाग द्वारा विकास भवन मंझनपुर में प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत रीवर रैंचिग कार्यक्रम अंतर्गत जिलास्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ,
आपको बता दें किप्रधान मुख्य मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का आज शुभारंभ किया गया जिसके तहत मोती एवं झींगा पालन पर प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्यारेलाल उपस्थित रहे,इसके साथ ही आज गंगा नदी में शेव रचिग कार्यक्रम अंतर्गत मा सांसद विनोद सोनकर द्वार किया गया स्थान कुरई घाट पर
गंगा नदी में विलुप्त हो रही मछलियों के संरक्षण हेतु मत्स्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे रीवर रैंचिग कार्यक्रम में मा. सांसद जी ने 40 हजार किया गया अजुलिका का संचय कुरई घाट पर कुल लक्ष्य 15 लाख का है। बाकी के शा० लाख मत्स्य अगुलियां का संचय बाद में किया जाता है। एवं सांसद जी द्वारा मत्स्य आखेट पर प्रतिबन्ध के कड़े निर्देश दिए एवं किनारे रहने वाले लोगों को सलाह दिया कि प्रजनन के समय में माह जून से अगस्त तक मास्य आखेंट न करे ।
आयोजन में मत्स्य विभाग के उप निदेशक मत्स्य प्रयाग बाज ( विजय बाल) मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे कार्यक्रम की अगुवाई कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी वैज्ञानि डा. अजय जी द्वारा की गई। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के मत्स्य पालन सलाहकार अ. आशीश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
संसद जी ने जनता को बताया कि जनता हित के लिए प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का पोर्टल है। 1 जुलाई से खुल रहा है जिसमे इच्छुक किसान मत्स्य पालक अपना रजिस्ट्रेशन कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*