कौशाम्बी24जून*दबंगों ने ई-रिक्शा चालक को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा*
*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावा कला गांव के पास ई रिक्शा चालक दलित अमृतलाल पुत्र राम सुमेर पासी निवासी गेरसा थाना कोखराज को सिरियावा के आलम और अपने भाई पिता को बुलाकर दलित अमृतलाल को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा है ई रिक्शा चालक बेरूवा चौराहे से सवारी सवारी लेकर भरवारी जा रहा था रास्ते में उसे रोक लिया गया है आरोप है कि जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए ई रिक्शा चालक से कहा है कि इस क्षेत्र में ई-रिक्शा नहीं चलाओगे वरना तुम्हारी खैर नहीं होगी पीड़ित ने मामले की तहरीर चरवा थाना पुलिस को दिया है
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।