July 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24जून*दबंगों ने ई-रिक्शा चालक को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा*

कौशाम्बी24जून*दबंगों ने ई-रिक्शा चालक को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा*

कौशाम्बी24जून*दबंगों ने ई-रिक्शा चालक को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा*

*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावा कला गांव के पास ई रिक्शा चालक दलित अमृतलाल पुत्र राम सुमेर पासी निवासी गेरसा थाना कोखराज को सिरियावा के आलम और अपने भाई पिता को बुलाकर दलित अमृतलाल को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा है ई रिक्शा चालक बेरूवा चौराहे से सवारी सवारी लेकर भरवारी जा रहा था रास्ते में उसे रोक लिया गया है आरोप है कि जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए ई रिक्शा चालक से कहा है कि इस क्षेत्र में ई-रिक्शा नहीं चलाओगे वरना तुम्हारी खैर नहीं होगी पीड़ित ने मामले की तहरीर चरवा थाना पुलिस को दिया है

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.