[7/24, 19:42] +91 99191 96696: *बंजर भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओं पर कब होगी कार्यवाही और कब होगी बंजर भूमि कब्जा मुक्त…अजय सोनी*
*बंजर भूमि पर अवैध कब्जे की न हो जांच और ना हो नाप जोख, इसलिए फर्जी घटना की आड़ लेकर भू माफियाओं ने दर्ज कराया था मुकदमा*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी पर फर्जी घटना दिखाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वालों की सच्चाई अब सामने आने लगी है। इस बीच अजय सोनी ने सिराथू तहसीलदार संतोष सोनकर को पुन: एक शिकायती पत्र देकर फिर से यह मांग की है कि ग्राम सभा उदहिन बुजुर्ग की गाटा संख्या 487 में दर्ज बंजर भूमि पर दूसरे ग्राम सभा जगन्नाथपुर निवासी शाहीन बानो द्वारा किए गए अवैध कब्जे को मुक्त कराया जाए जिसपर तहसीलदार सिराथू ने जांच कराकर अवैध कब्जा धारक के खिलाफ कार्यवाही एवं कब्जा मुक्त करवाने की बात शिकायत कर्ता अजय सोनी से कही है।
गौरतलब है कि ग्राम सभा उदहिन बुजुर्ग की गाटा संख्या 487 में दर्ज बंजर भूमि पर दूसरे ग्राम सभा के लोगों का अवैध कब्जा है। इसी के बगल में उदहिन बुजुर्ग की जमीन गाटा संख्या 488 है जिसपर जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी का प्राइमरी स्तर का एक विद्यालय और कई लोगों का खेत, खलिहान एवं पेड़ हैं जिसका रास्ता गाटा संख्या 487 में दर्ज बंजर भूमि से होकर जाता है जिसपर जगन्नाथपुर निवासी शाहीन बानो एवं इसके परिजन अवैध कब्जा कर रखे हैं और लोगों को आने जाने पर रोकते हैं और लड़ाई झगड़ा करते हैं। इसकी शिकायत अजय सोनी ने सिराथू तहसील प्रशासन से विगत जून माह में की थी। इसी बात से नाराज होकर शाहीन बानो की बहू हीना खान ने जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी पर फर्जी घटना दिखाकर मुकदमा दर्ज कराया है।
इस बीच अजय सोनी ने बताया कि हीना खान के पति सोनू खान द्वारा उदहिन चौकी में 21 जून को फर्जी मारपीट, गाली गलौज और लड़ाई झगड़ा का एक शिकायती पत्र दिया गया था जिसपर चौकी प्रभारी राम सजीवन साहू के बुलावे पर अजय सोनी कई बार उदहिन चौकी गए परंतु शिकायत कर्ता सोनू खान खुद चौकी नहीं गया और अजय सोनी द्वारा फोन पर बातचीत में झूठी शिकायत पर माफी मांग ली थी।
इसी तरह अजय सोनी ने बताया कि ग्राम सभा उदहिन बुजुर्ग के गाटा संख्या 487 में करीब एक बीघा बंजर भूमि दर्ज है। इसी गाटा संख्या 487 में ही ग्राम जगन्नाथपुर निवासी शाहीन बानो की एक बीघा और करीब चौदह बिस्वा भूमिधारी जमीन भी दर्ज है। अजय सोनी ने आगे बताया कि जगन्नाथपुर निवासी शाहीन बानो ने अपनी जमीन के अलावा ग्राम सभा उदहिन बुजुर्ग की बंजर भूमि पर भी अवैध कब्जा कर रखा है। शाहीन बानो द्वारा दूसरे ग्राम सभा उदहिन बुजुर्ग की बंजर भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने जून माह में सिराथू तहसील प्रशासन से शिकायत की थी। जिसकी नाप जोख लेखपाल द्वारा किसी भी दिन की जा सकती है। अजय सोनी के मुताबिक बंजर भूमि पर अवैध कब्जा धारक शाहीन बानो को जैसे ही पता चला कि गाटा संख्या 487 के बंजर भूमि की अजय सोनी द्वारा नाप करवाई जाने वाली है और लेखपाल किसी भी दिन नापजोख कर बंजर भूमि निकाल देगा, शाहीन बानो ने अपनी बहू हीना खान द्वारा एक मनगढ़ंत और फर्जी घटना दिखाकर अजय सोनी पर पाईंश थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया ताकि अजय सोनी जेल चले जाएं और अवैध कब्जे की जमीन की नाप जोख न हो सके।
इस संबंध में अजय सोनी का कहना है कि उदहिन बुजुर्ग की गाटा संख्या 487 में दर्ज बंजर भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओं पर तहसील एवं जिला प्रशासन कब कार्यवाही करेगा। आगे कहा कि फर्जी मारपीट की घटनाओं को दिखाकर पति सोनू खान एवं पत्नी हीना खान द्वारा दो दो बार मारपीट एवं लड़ाई झगड़े की झूठी शिकायत करने पर ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही सारी सच्चाई सामने नहीं आई और मेरे साथ न्याय नहीं किया गया एवं फर्जी घटना दिखाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वालों के खिलाफ समुचित कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की गई तथा ग्राम सभा उदहिन बुजुर्ग की गाटा संख्या 487 में दर्ज करीब एक बीघा बंजर भूमि कब्जा मुक्त नहीं करवाया गया तो समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में आंदोलन किया जाएगा।
[7/24, 19:42] +91 99191 96696: *इलाहाबाद हाई कोर्ट में समीक्षा अधिकारी के पद पर संजय का हुआ चयन*
*परिजनो ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी*
*कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत अंबेडकर नगर मोहल्ले के बिसारा गांव निवासी संजय कुमार का इलाहाबाद हाई कोर्ट में समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन हुआ है।संजय ने परीक्षा में 292 रैंक हासिल कर जनपद का नाम रौशन किया है संजय के चयन से परिजनों में खुशी का माहौल है।नगर पालिका परिषद भरवारी के बिसारा गांव निवासी संजय कुमार तीन भाई एवं एक बहन हैं। संजय बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी होशियार रहे। उन्होंने भरवारी कस्बे से प्राथमिक शिक्षा हासिल की। इसके बाद मंझनपुर से हाई स्कूल की परीक्षा पास किया। इंटर की परीक्षा उन्होंने प्रयागराज से पास किया। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा वर्ष 2014 में पास की। वर्ष 2016 में परास्नातक की डिग्री हासिल की और फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए। संजय यूपीएससी, यूपीपीएससी, सचिवालय समीक्षा अधिकारी, इलाहाबाद हाई कोर्ट समीक्षा अधिकारी सहित कई भर्ती परीक्षा में शामिल हुए। लेकिन सफलता इलाहाबाद हाई कोर्ट समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में मिली। इसका रिजल्ट मार्च 2022 में ही आ गया था। लेकिन भर्ती को लेकर विवाद हो गया था। असफल अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने सुनवाई किया और फैसला सफल अभ्यर्थियों के पक्ष में सुनाया। संजय ने 292 रैंक हासिल किया और उनका समीक्षा अधिकारी के लिए चयन हुआ। परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने संजय को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। इस दौरान पिता बीरन प्रसाद, माता सुनीता देवी, भाभी प्रभा देवी,भैया मनोज कुमार, दीपक कुमार, रामबाबू सहित परिवार के अन्य लोग शामिल रहे।
[7/24, 19:42] +91 99191 96696: *श्रावण मास में गांव-गांव शिव भक्ति में लीन है भक्त*
*कौशांबी* श्रावण मास में शहर बाजार ऐतिहासिक शिव मंदिरों के साथ-साथ गांव गांव के शिव मंदिरों में भक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना में लीन है कौशांबी विकासखंड क्षेत्र के बेरौचा गांव के मजरा सोनवारा गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर था लेकिन गांव से दूर होने के चलते इस मंदिर में ग्रामीण पूजा करने नहीं पहुंच पाते थे जिससे मंदिर के चारों ओर जंगल का वातावरण बन गया गांव के निगम त्रिपाठी ने मंदिर की साफ सफाई शुरू कराई और भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र दूध शहद चावल फूल आदि सामग्री अर्पित कर देश के कल्याण की कामना ईश्वर से की मंदिर की साफ सफाई होने के बाद गांव के तमाम लोग मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ की पूजा कर देश के कल्याण की कामना की उन्होंने कहा कि पुराने मंदिरों की भी देख रेख आवश्यक है निगम त्रिपाठी के आवाहन पर तमाम ग्रामीण शिव मंदिर पहुंचे और पुराने शिवलिंग के चबूतरे की साफ सफाई कर लोगों के बीच भक्ति भाव जागृत किया
[7/24, 19:56] +91 99191 96696: *परिजनों ने बाबा पोते पर चलाई गोली दो लहूलुहान*
*घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल में किया गया भर्ती*
*घटना को अंजाम देने वाले मौके से फरार गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए तैनात की गई पुलिस फोर्स*
*कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के चिरला मुंजप्टा गांव में जमीनी विवाद को लेकर रविवार की सुबह भाइयों में विवाद हो गया और मौके पर गोलीबारी शुरू हो गई हमले में एक वृद्ध और उसका पोता घायल हो गया है सूचना पाकर घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी चायल समेत पिपरी थाना पुलिस पहुंची है और सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात कर दी गई है हमले के बाद आरोपी फरार हो गए हैं फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है
घटनाक्रम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के चिरला मुंजपता गांव निवासी लल्लू सिंह के सुगन और नंदलाल दो बेटे हैं पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा है रविवार की सुबह विवादित जमीन के बंटवारे पर कब्जे को लेकर दोनों परिवार के लोग एकत्रित हो गए हैं दोनों भाइयों के बीच विवाद होने लगा देखते देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया बताया जाता है कि जब विवाद बढ़ा तो सुगन उसके बेटे शुभम सर्वेश और उसके दामाद अमन सिंह ने गोली चला दी है जिससे किसान नंदलाल उनका पोता अंकुल को गोली लग गई है गोली लगने से नंदलाल जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा हमले के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए हैं फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने गांव में तनाव देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल तैनात कर दिया है पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
More Stories
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,
हरदोई8जुलाई25*सावन में कांवर यात्रा के लिए गाइडलाइन जारीः डीजे की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं,