कौशाम्बी24जनवरी24*तिल्हापुर मोड नेवादा रोड की सड़क बनी तालाब*
*तिल्हापुर मोड़ कौशांबी* चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ से नेवादा ब्लाक पुरखास तक जोड़ने वाली सड़क में तिल्हापुर मोड़ नेवादा रोड़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं सड़क टूटी हुई है जिससे रोड पर पानी भरा रहता है और तिल्हापुर गांव में नहर के पास भी सड़क टूटी हुई है पीडब्ल्यूडी विभाग किसी बहुत बड़ी घटना का इंतजार कर रही है सड़क के अगल-बगल बने नाली की सफाई न होने के वजह नाली चौंक है और सड़क का पानी नाली में नहीं बह रहा है सड़क की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि वह तालाब का रूप ले चुकी है जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है इस सड़क से अधिकारी और नेताओं का भी आना-जाना है लेकिन खराब सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी है इलाके के लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की है

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।