December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल से खास खबरें

कौशाम्बी24अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल से खास खबरें

[24/04, 2:48 pm] +91 6388 719 321: 👉 *खाद गड्ढा की जमीन पर बने अवैध कब्जे पर प्रशासन का चला बुलडोजर*

*कौशांबी*- कोखराज थाना क्षेत्र के करेटी गांव में ग्रामीणो की शिकायत पर 322 नंबर खाद गड्ढा की जमीन पर बने अवैध कब्जे पर प्रशासन का चला बुलडोजर, एसडीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। प्रशासन ने अवैध रूप से बनाए कब्जे को बुलडोजर से ढहा दिया।

[24/04, 3:56 pm] Journalist Pavan Dubey Kaushambi: *👉अपनों का दंश झेल रही पार्टियों के बीच अपना दल कमेरावदी प्रत्याशी*

*👉कौशाम्बी* चरवा नगर पंचायत में इस बार पहली बार नगर पंचायत का चुनाव होने जा रहा है चुनाव में सपा बसपा भाजपा कांग्रेस समेत अन्य दल भितरघात का शिकार होते दिखाई दे रहा है.. ऐसे में अपना दल से प्रत्याशी रवि मिश्रा का भी नाम लोगों के जुबा पर दिखाई देने लगा पहली बार राजनीति में आकर अपने किस्मत की आजमाइश करने चुनावी दंगल में कूदे इस शख्स की चर्चा नगर पंचायत के क्षेत्रों में शुरू हो गई है जहां एक तरफ युवाओं का समर्थन मिलते हुए दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी तरफ बुजुर्गों का भी आशीर्वाद मिलता हुआ दिखाई दे रहा है अब देखना यह है कि चुनाव की तारीख नजदीक आते-आते जनता किधर अपना रुझान करेगी यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन जिस तरह से अभी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव में किसी भी दल के लिए अभिजीत की राह आसान नहीं दिख रही हैं

➡️ *ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर मौके पर ही तीन की मौत*

➡️ *जिसमे बाइक पर बैठे 6 लोग में से पति पत्नी और लड़की साडू की लड़की की मौके पर ही मौत*

➡️ *मृतक की पहचान शिवकुमार पुत्र स्व शिवशंकर पटेल व पुत्री शिवानी और साली बरीपुर के सिहोरी गांव के बताए जा रहे हैं*

➡️ *कड़ा दर्शन करने गए घर को वापिस लौट रहे थे तभी हुआ हादसा*

➡️ *आसपास के लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल में कराया भर्ती*

➡️ *मामला कोखराज थाना क्षेत्र के कसिया कामधेनु पेट्रोल पंप के सामने NH2 रोड का है*

[24/04, 9:20 pm] +91 97926 75744: *दलीय उम्मीदवारों के समीकरण में निर्दल प्रत्याशियों की हो रही सेंध*

*दलों के लिए विभीषण का रोल अदा कर रहे निर्दल, क्यो होगी चुनावी तश्वीर!*

कौशाम्बी। नगर निकाय चुनाव में मेयर और चेयरमैन बनने का सपना संजोने वालों पर दलों द्वारा किये गये टिकट बंटवारे ने पानी फेर दिया है। ऐेसे में अर्से से संजोया गया सपना साकार करने के लिए ऐसे लोगों ने पार्टियों का दामन छोड निर्दल के रूप बन चुनावी समर में नजर आते दिख रहे हैं, वह बात अलग है कि अब यह लोग चुनावी बैतरणी पार कर पाएंगे या फिर दलों की मुसीबत बढ़ाएंगे यह भविष्य के गर्त में है।
वैसे यदि चुनावी हलचल की ओर निगाह डाली जाए तो जिले की नगर पंचायत हो या फिर नगर पालिका परिषद ज्यादातर जगहों पर पार्टियों के लिए कभी अपने रहे लोग ही रोणा बनते नजर आ रहे हैं। मंझनपुर नगर पालिका से यदि प्रमुख दल भाजपा की बात करें तो यहां भी टिकट बंटवारे के बाद कभी पार्टी के लिए काम करने वाले लौकेश कुमार उर्फ पप्पू चैधरी ने अपना रास्ता अलग कर निर्दल उम्मीदवार के रूप में मतदाताओं के बीच कूद पड़े हैं। खैर भविष्य क्या होगा, निर्दल उम्मीदवार बन पप्पू चैधरी अपनी चुनावी बैतरणी कहां तक पार लगा पाएंगे यह तो कह पाना मुश्किल है लेकिन कहीं न कहीं पार्टी के लिए कुछ मुश्किलें जरूर बढ़ सकती है। खैर यह तो रही मंझनपुर के सियासी माहौल की चर्चाओं का, अब यदि अझुवा नगर पंचायत की ओर निगाह डाली जाए तो यहां की भी तश्वीर कुछ ऐसी ही भाजपा की दिख रही है। टिकट की दावेदारी में रहे कहीं लोगों ने यहां निर्दल का रास्ता अपना रखा है। कुछ ऐसी ही तश्वीर नगर पंचायत कड़ाधाम में देखने को मिल रही है। यहां भी भाजपा के अपने रहे अरूण केसरवानी की पत्नी निर्दल उम्मीदवार के रूप में हैं। इस तरह से देखा जाए तो कहीं न कहीं इस बार नगर निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद भाजपा पार्टी अपने ही लोगों से घिरी नजर आ रही है। खैर बगावत कर निर्दल का रास्ता अपनाने वाले अपनी चुनावी बैतरणी पार लगा पाएंगे या फिर इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा यह भविष्य के गर्त में है।

 

Taza Khabar