September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24अगस्त25*सिपाही का स्थानांतरण होने के बाद माल्यार्पण कर उसे दी गई विदाई*

कौशाम्बी24अगस्त25*सिपाही का स्थानांतरण होने के बाद माल्यार्पण कर उसे दी गई विदाई*

कौशाम्बी24अगस्त25*सिपाही का स्थानांतरण होने के बाद माल्यार्पण कर उसे दी गई विदाई*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाने में तैनात सिपाही संदीप कुमार को चरवा थाने में पुलिस अधीक्षक ने स्थानांतरित कर दिया है सिपाही के स्थानांतरण करने के बाद रविवार को कोखराज थाना से उसे चरवा के लिए रवाना किया गया है इस दौरान सिपाही के बेहतर कार्यों से पूरे पुलिसकर्मी उसके कार्यों की सराहना करते रहे और सिपाही के स्थानांतरण पर कोखराज थाना में एक कार्यक्रम आयोजित कर सिपाही संदीप कुमार को माल्यार्पण कर उनका स्वागत और सम्मान किया गया है और कोखराज थाने में तैनाती के दौरान अपराध नियंत्रण में उसके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई है और उसे शुभकामनाएं दी गई हैं इस दौरान कोखराज थानेदार चंद्रभूषण मौर्य सहित समस्त उप निरीक्षक सन्तोष यादव,सकील अहमद,हरीश तिवारी,विंध्यवासिनी, एवं पुलिसकर्मी दीपक सिंह,अंकित आदि क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति में विदाई का कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Taza Khabar