कौशाम्बी24अक्टूबर23*108 एम्बुलेंस कर्मचारियों ने मनाया विजय दशमी पर्व*
*कौशाम्बी।* जनपद कौशाम्बी में कार्यरत 108 एवं 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाने वाला दशहरा त्यौहार पर मिठाई बांटकर खुशियाँ मनायीं। ज्ञातब्य हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 108 एवं 102 एम्बुलेंस का संचालन ई एम आर आई कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के निर्देशानुसार कौशाम्बी जनपद के जिला प्रभारी ने जनपद में तैनात 102 एवं 108 एम्बुलेंस कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर उन्हें विजय दशमी पर्व की बधाई दी एवं लगातार उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रोत्साहित किया।
More Stories
दिल्ली02अगस्त25🏵️जाना था बागडोगरा पहुंच गए भुवनेश्वर… हवा में पता चला कि गलत है Flight*
गाजियाबाद02अगस्त25*ड्रोन मैन का शोर मचाकर युवक को पेड़ से बांधकर पीटा……*
फतेहपुर02ज*अगस्त25*बिन्दकी में सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत*