कौशाम्बी24अक्टूबर23*मां के जयकारे के साथ विसर्जित हुई प्रतिमाएं*
*कौशाम्बी* शारदीय नवरात्र के 9 दिन देवी पंडाल में मूर्ति स्थापित कर भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चन भजन कीर्तन आरती कर विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की मूर्तियों को निर्धारित स्थान पर बिधि विधान से विसर्जित किया है मूर्ति विसर्जन के दौरान मां का जयकारा लगाते हुए महिला पुरुष भक्त नाचते गाते हुए विसर्जन स्थल तक पहुंचे इसी क्रम में ग्राम पंचायत नारा में महाकाल युवा कमेटी शिवराम गंज नारा बाजार के नेतृत्व में मां की प्रतिमा भक्तों ने विसर्जित की है इस मौके पर राजन यादव शनि केसरवानी ब्रिजेश केसरवानी तूफान सिंह यादव शिवम् केसरवानी जय प्रकाश गुप्ता ओमप्रकाश सोनकर इंद्रजीत सोनकर दीपक द्विवेदी अंशु गुप्ता समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*