कौशाम्बी24अक्टूबर23*भवन्स मेहता विद्याश्रम के चेयरमैन का निधन*
*भरवारी कौशाम्बी* गुजरात हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति एवम भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी के चेयरमैन जस्टिस डॉ.डी.एस.सिन्हाजी का लंबी बीमारी के बाद 23 अक्तूबर को निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी मिलने पर भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक संदीप सक्सेना प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया हैं।
भवन्स मेहता विधाश्रम के चेयरमैन पूर्व न्यायाधीश जस्टिस डॉक्टर डी एस सिन्हा के निधन की जानकारी मिलने के बाद पूरा भवंस मेहता परिवार शोक में डूब गया है समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्याश्रम परिवार ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को शांति मिले। शोक व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्याश्रम परिवार में चेयरमैन के रूप में 17 वर्षों से अधिक समय तक विद्याश्रम में उनके काम के लिए हमेशा ऋणी रहेगा।हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति का बोझ सहन करने की शक्ति प्रदान करें
*राजू सक्सेना पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र भरवारी जनपद कौशांबी*
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*