कौशाम्बी24अक्टूबर23*दूध, दही, घी एवं पनीर सहित कई चीजों में मिश्रण कर मालामाल हो रहे विक्रेता*
*अधिकारियों की निरंकुशता के चलते मनौरी बाजार सहित पूरा जिला धीरे धीरे बन रहा है कालाबाजारी का केंद्र*
*कौशाम्बी।* पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार के आस पास के दर्जनों गांव के लिए जरूरत संबंधी चीजों की खरीददारी का बड़ा केंद्र बन गया है। मनौरी बाजार लोगों के लिए जरूरत संबंधी चीजों की खरीददारी के लिए बड़ा केंद्र होने के कारण दूर दराज से लोग यहां चलकर आते हैं और अपनी जरूरत संबंधी चीजें खरीदकर ले जाते हैं। मनौरी बाजार के लोगों के लिए जरूरत सम्बंधी चीजों की खरीददारी का बड़ा केंद्र होने के साथ साथ अधिकारियों की निरंकुशता के चलते काला बाजारी और गोरखधंधा का भी बड़ा केंद्र धीरे धीरे – बन रहा है। मनौरी बाजार की कई दुकानों में दूध, दही, घी एवं पनीर सहित कई चीजों में विक्रेताओं के द्वारा अनुपात मात्रा में मिश्रण कर ग्राहकों को विक्रय कर मिलावटखोर विक्रेता मालामाल हो रहे हैं मिलावट खोरी का आलम पूरे जिले की दुकानदारों में चल रहा है जिससे मिलावटी सामान खाने को ग्राहक मजबूर हैं खाद्य विभाग के अधिकारी केवल खाना पूर्ति तक सीमित है तमाम दुकानों से बंधी हुई रकम विभाग तक पहुंचाने के चलते अधिकारियों के टीम द्वारा उन दुकानों के खाद्य सामग्री की जांच नहीं की जाती है जिसे रोक पाने में जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से विफल हो गए हैं जिसके कई कारण खुलकर सामने आ चुके हैं। मनौरी बाजार स्थित दुकानों में दूध, दही, घी एवं पनीर में मिलावट खोरी कर लोगों की सेहत से विक्रेताओं के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। यदि विभाग से संबंधित जिम्मेदार अधिकारी द्वारा मनौरी बाजार में स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण कर शुद्धता की जांच कर ली जाए तो कई ऐसे दुकानदार जेल की सलाखों के पीछे दिखाई देंगे जो मिलावटखोरी कर शुद्धता के नाम पर लोगों की जेब पर खुलेआम डाका डाल रहे हैं।
More Stories
वाराणसी3अगस्त25*पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र में 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
गाजीपुर3अगस्त25*हर घर क आज इहे हाल भइल बाटे/मोबाइल में लोग इहवाॅं दिन-रात काटे” _ हरिशंकर पाण्डेय
रोहतास3अगस्त25*आरपीएफ डेहरी एवं सीआईबी गया ने करीब ₹5 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार*