कौशाम्बी24अक्टूबर*तीन करोड की लागत की सड़को का चायल विधायक ने किया भूमि पूजन*
*कौशाम्बी* विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने विधान सभा चायल के बरई सलेमपुर (सगरा) में तीन करोड़ पंद्रह लाख रुपये से बनने वाली कई सड़को का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
बरई सालेमपुर सगरा से अमृत लाल पटेल के घर से कुटी तक मार्ग का छप्पन लाख पैसठ हजार की लागत से नव निर्माण कार्य मूरतगंज नौगिरा मार्ग से बरई सलेमपुर सगरा तक बीस लाख तिरानबे हजार से नव निर्माण कार्य बराई सलेमपुर बहरा भैयालाल के नलकूप से कुटी तक का इकसठ लाख उंचास हजार रुपये से नव निर्माण कार्य बदनपुर घाट से कोटेदार के घर तक पट्टी नरवर गांव तक नब्बे लाख अठारह हजार रुपये से नव निर्माण कार्य
बदनपुर घाट से उच्च वा बरगद के पेड़ तक नसीरपुर मार्ग का तेईस लाख तिरपन हजार रुपये से नव निर्माण कार्य इब्राहिम नवीरा से गंगा किनारे घाट तक का कार्य बासठ लाख छत्तीस हजार रुपये से नव निर्माण कार्य सहित तमाम कार्य शामिल है कुल लागत तीन करोड पंद्रह लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़को का भूमि पूजन कर विधायक ने कई गांव के लोगो को सौगात दिया विधायक ने कहा कि इससे पहले पूर्ववर्ती सरकारों ने इन सड़कों को क्यो नही बनवाया किसने मना किया था कि विकस न करे इस लिए आप सब से अपील है कि हमे अपने चायल को बंगला देश नही बनने देना है आज भाजपा सरकार में विकास तो हुआ ही मगर सब को सम्मान के साथ जीने का हक मिला है कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव मोहन मौर्य मंडल अध्यक्ष मनोज शुक्ला राममिलन चौधरी भीम पटेल राहुल विश्वकर्मा अशोक गोस्वामी प्रधान जिया लाल पटेल जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा सूरज यादव पीडब्ल्यूडी के अधिकारीगण सहित क्षेत्र के जनमानस उपस्थित रहे
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया
पूर्णिया22दिसम्बर24*लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) का विस्तार किया गया।
कानपुर नगर22दिसम्बर24*एन.ए. रमैय्या, स्टेडियम में बच्चों के लिये एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,